यूपी नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट 2023: UP NREGA Job Card List Download, MGNREGA Yojana

जिन उम्मीदवारों के पास NREGA Job Card होगा, सिर्फ उन्हें ही मनरेगा योजना के तहत प्रत्येक वर्ष 100 दिन का गारंटी रोजगार दिया जाएगा। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम 2005 (MGNREGA) के तहत देश के उन गरीब परिवारों को जॉब कार्ड प्रदान किया जाता है, जिसमें जॉब कार्ड धारक द्वारा किए जाने वाले कार्य का विवरण होता है। ये कार्ड देश के अंतर्गत रहने वाले गरीब परिवारों को वितरित किये जाते है। सरकार द्वारा हर वर्ष नए पात्र लाभार्थियों का नाम सूची में जोड़ दिया जाता है। जिन लाभार्थियों का नाम यूपी नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट में होगा, उन्हें मनरेगा में काम दिया जायेगा।

यूपी नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट 2023

अगर आप भी यूपी नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट में अपना नाम देखना चाहते हो तो आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आसानी से देख सकते हैं। इस योजना के अनुसार भारत में गरीबी कम होगी और लोगो को रोजगार की सुविधाएँ मिलती रहेगी। यह जॉब कार्ड को पूरे भारत के सभी राज्यों में बनाये जाते हैं। इस लेख के माध्यम से हम आपको बताएंगे कि कैसे आप UP NREGA Job Card List 2023 में अपना नाम देख सकते है। कृपया इसके लिए अंत तक बने रहें।

UP NREGA Job Card List Download

यूपी जॉब कार्ड लिस्ट 2023 ग्राम-पंचायत मनरेगा सूची

भारत सरकार ग्रामीण विकास मंत्रालय के द्वारा वर्ष 2005 में मनरेगा के तहत राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम पारित किया गया था। आपको बता दें कि पहले देश में भारत सरकार द्वारा नरेगा योजना में सिर्फ ग्रामीण नागरिकों को रखा गया था, लेकिन अब इस योजना में शहरी क्षेत्र के गरीब लोगों को भी शामिल किया गया है। देश में अभी तक सभी राज्यों को मिलाकर मनरेगा योजना के अंतर्गत 12 करोड़, 87 लाख 49 हजार लोगों को शामिल कर दिया गया है। मनरेगा या नरेगा योजना केंद्र सरकार के द्वारा चलाई जाने वाली एक महत्वकांशी रोजगार योजना है। उत्तर प्रदेश राज्य सरकार ने नरेगा योजना 2023 में इस बार नए लाभार्थियों का नाम जोड़ दिया है। जिसकी जानकारी आपको आगे मिल जाएगी।

यदि आपने भी यूपी नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट के लिए आवेदन किया गया था या आपके किसी परिवार वाले ने UP NREGA Job Card के लिए आवेदन किया था, तो आप ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन लिस्ट में अपना नाम देख सकते हैं। यदि आपका नाम लिस्ट में नहीं होगा, तो आप अपने ग्राम पंचायत में जाकर 100 दिन के गारंटी रोजगार के हकदार है। अगर आपका नाम सूची में नहीं है तो आपको पहले मनरेगा योजना के तहत आवेदन करना होगा।

Overview of UP NREGA Job Card List 2023-2024

आर्टिकल का नाम यूपी नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट
सबंधित विभाग ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार
कब पारित हुआ था वर्ष 2005
किसके अंतर्गत राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम
नवीतम वर्ष 2023-2024
उद्देश्य देश के गरीब नागरिकों को कम-से-कम 100 दिन का रोजगार प्रदान करना
लाभार्थी जॉब कार्ड धारक वाले ग्रामीण/शहरी लोग
लिस्ट देखने का मोड़ ऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइट nrega.nic.in
पोस्ट-कैटेगरी केंद्र सरकार योजना

उत्तर प्रदेश मनरेगा जॉब कार्ड सूची के लाभ क्या है?

  • यूपी नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट में जिन उम्मीदवारों का नाम होगा, सिर्फ उन्ही को मनरेगा योजना के अंतर्गत 100 दिन का रोजगार मिलेगा।
  • इस योजना से कार्ड धारकों को रोजगार मिलेगा, जिससे की उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा।
  • योजना के अंतर्गत अब ग्रामीण के साथ शहरी क्षेत्रों के लोगों को भी लाभ मिलेगा।
  • UP NAREGA Job Card List के पात्र सभी राज्यों के नागरिकों को मनरेगा जॉब कार्ड दिया जायेगा।
  • नरेगा में अब 1 दिन की मजदूरी को बढ़ाकर 182 से 202 (दो सौ दो) रुपये कर दी गयी है।
  • अब जॉब कार्ड लिस्ट में उम्मीदवार अपना नाम ऑनलाइन देख सकता है। इसके लिए उम्मीदवार को किसी भी दफ्तर के चक्कर काटने की जरूरत नहीं है।
  • योजना में हर वर्ष नए लाभार्थियों का नाम जॉब कार्ड लिस्ट में जोड़ दिया जाता है।

UP NREGA Job Card 2023 के उद्देश्य

Mahatma Gandhi National Rural Employment Guarantee Act (मनरेगा) का उद्देश्य देश के गरीब लोगों को हर वर्ष मे 100 दिन का गारंटी रोजगार देना है। लोगों द्वारा योजना के अंतर्गत जो भी काम किया जएगा, वो सरकार द्वारा पैसे लाभार्थियों के खाते में DBT के माध्यम से ट्रांसफर कर दिए जाएंगे। जिन उम्मीदवारों के नरेगा जॉब कार्ड बनाये जाते है उन कार्ड के अंदर उनके कार्य का सारा लेखा-जोखा दिया होता है। साथ ही लाभार्थी परिवार के पूरा विवरण भी इस कार्ड में दर्ज होता है। जैसे कि योजना के तहत कितना रोजगार मिला और कितने पैसे सरकार द्वारा लाभार्थी के खाते में जमा किये गए।

उप्र मनरेगा जॉब कार्ड सूची 2023 (New Update)

जैसे कि आप सभी लोगों को विदित होगा कि देश में कोरोना वायरस (COVID-19) के संक्रमण के कारण पूरे देश में लॉकडाउन कर दिया था और इसी के कारण सारे छोटे-बड़े उद्योग भी बंद करा दिए गए। ऐसे में गरीब मजदूर जो बाहर अपने राज्य से किसी अन्य राज्य में काम करने गए थे, उनके आय के स्रोत ही बंद हो गए। इस कारण उन्हें वापस अपने राज्य वापस आना पड़ा। लेकिन घर आकर भी आर्थिक संकट का सामना करना पड़ा। इसी समस्या को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा मनरेगा में रोजगार देने का एलान किया गया।

साथ ही वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी के द्वारा नरेगा में मिलने वाली मजदूरी को भी बढ़ा दिया गया है। लेकिन इससे पहले उम्मीदवारों को अपने पंचायत समिति में अपना नाम जॉब कार्ड के लिए दर्ज कराना होगा। क्यूंकि मजदूरों के पास अब आय का स्रोत न होने के कारण सरकार सभी दूसरे राज्य से आये हुए प्रवासी मजदूरों के NREGA Job Card बनाने के लिए दिशा-निर्देश जारी कर दिए है। ताकि लोगों को आर्थिक संकट से न गुजरना पड़े।

उत्तर प्रदेश नरेगा जॉब कार्ड के लिए आवेदन कैसे करें?

NREGA Job Card के लिए जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं वे ऑनलाइन मोड़ के माध्यम से अभी आवेदन नहीं कर सकते हैं। अभी सिर्फ ऑफलाइन प्रक्रिया के माध्यम से ही आवेदन स्वीकार किये जा रहे है। जैसे ही सरकार द्वारा ऑनलाइन अप्लाई करने के बारे में कोई सुविधा दी जाएगी तो हम आपको इस पोर्टल के माध्यम से बता देंगे। मनरेगा योजना के तहत आवेदन करने के लिए सभी योग्य उम्मीदवारो को अपने गांव के प्रधान से या सरपंच से एक घोषणा पत्र लाना होगा, जिसमें सरपंच के हस्ताक्षर होने चाहिए। इसके बाद, निर्धारित आवेदन फॉर्म को सही से भरकर अपने ग्राम पंचायत में जमा कर दें। इसके साथ ही आप अपने बैंक संबंधित जानकारी और दस्तावेज भी जमा कर दें। सम्बंधित विभाग द्वारा आपका आवेदन स्वीकारे जाने के बाद, आपको योजना के अंतर्गत रोजगार मिलने लगेगा। साथ ही आप जॉब कार्ड सूची में अपना भी देख सकते हैं।

आवेदन हेतु महत्वपूर्ण दस्तावेज

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • पासपोर्ट-साइज फोटो
  • राशन कार्ड
  • पैन कार्ड
  • पहचान पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • बैंक अकाउंट विवरण

UP NREGA Job Card List 2023-24 में अपना नाम कैसे देखें?

जिन उम्मीदवारों ने मनरेगा जॉब कार्ड के लिए आवेदन किया था, उनकी लिस्ट ऑनलाइन जारी हो चुकी है। अब सभी उम्मीदवार लाभार्थी सूची में अपना नाम घर बैठे ही चेक कर सकते है। नीचे खंड में यूपी नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट  में नाम चेक करने की पूरी प्रक्रिया चरण दर चरण दी गयी है:

  1. सर्वप्रथम उम्मीदवार मनरेगा की ऑफिसियल वेबसाइट https://nrega.nic.in/ पर जाएँ।
  2. वेब होम पेज पर आपको नीचे रिपोर्ट्स के सेक्शन में जाकर JOB CARDS के विकल्प पर क्लिक करना होगा।MGNREGA Job Cards Download
  3. इसके बाद, आपकी स्क्रीन पर राज्यों की सूची खुल जाएगी, जहाँ पर आपको उत्तर प्रदेश पर क्लिक करना होगा।Uttar Pradesh NREGA Job Card List
  4. अगल वेब पेज में वित्तीय वर्ष, जिला, ब्लॉक और पंचायत को सेलेक्ट करके Proceed बटन पर क्लिक कर दें।UP NREGA Job Card List Check Online
  5. प्रोसीड पर क्लिक करते ही आपकी स्क्रीन पर आपके क्षेत्र के सारे लोगों का नाम लिस्ट में आ जाएगा, जिनका नाम जॉब कार्ड में दर्ज होगा।
  6. अब यहाँ पर आपको अपना नाम लिस्ट में ढूँढना होगा और जब आपको अपना नाम मिल जाये, तो उसके आगे क्लिक कर दें। अगली स्क्रीन पर आपका जॉब कार्ड का पेज खुल जायेगा।
  7. जॉब कार्ड में आपका कार्ड नंबर, घर के मुखिया का नाम, पिता या पति का नाम, श्रेणी, रजिस्ट्रेशन की तिथि आदि विवरण दर्ज होगा। इसके बाद, आप चाहे तो इस UP Job Card 2023 को डाउनलोड करके प्रिंट-आउट भी निकल सकते हैं।

Uttar Pradesh Job Card Number कैसे निकालें?

कई बार ऐसे देखने को मिलता है कि किसी उम्मीदवार का जॉब कार्ड खो जाता है, या खराब हो जाता है तो इस स्थिति मे आपको काफी दिक्क्तों का सामना करना पड़ता है। जिसके कारण आपको दफ्तरों के चक्कर लगाने पड़ते हैं। लेकिन अब आप अपना खोये हुए जॉब कार्ड नंबर के निकालने के लिए कहीं भी जाने की आवश्यकता नहीं है। आप घर बैठे इंटरनेट की मदद से अपना जॉब कार्ड नंबर प्राप्त कर सकते हैं।

बस आपको सबसे पहले नरेगा की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। उसके बाद, रिपोर्ट्स सेक्शन पर जॉब कार्ड के लिंक पर क्लिक करें। अब राज्यों की सूची में से अपने सम्बंधित राज्य के लिंक पर क्लिक करें। उसके बाद, नए पेज में वित्तीय वर्ष, जिला, ब्लॉक और पंचायत का चयन करके प्रोसीड टैब पर क्लिक कर दें। अंत में UP NREGA Job Card List में अपने नाम आगे क्लिक करके जॉब कार्ड नंबर से सम्बंधित सभी जानकारी ऑनलाइन प्राप्त करें।

नरेगा एफटीओ ट्रैक कैसे करें?

  • FTO ट्रैक करने के लिए सबसे पहले www.nrega.nic.in की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाइये।
  • वेब होमपेज पर आपको Track FTO के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • फिर अगले पेज में FTO Name, Reference No, Transaction No और Word Verification Code दर्ज करके Search बटन पर क्लिक कर दें।
  • अब आपके सामने सम्बन्धित विवरण नीचे इमेज अनुसार खुल जाएगा।

UP NREGA Job Card App Download

  1. अगर आप नरेगा जॉब कार्ड मोबाइल ऐप डाउनलोड करना चाहते हो तो सबसे पहले आपको अपने स्मार्ट फ़ोन पर इंटरनेट ऑन करना होगा।
  2. इसके बाद, गूगल प्ले स्टोर में जाइये और वहां पर सर्च के ऑप्शन में NREGA Services Job Card लिखें।
  3. सर्च बटन क्लिक करने के बाद, सबसे ऊपर दिखाई दिए आइकॉन पर क्लिक करें।
  4. अब नरेगा मोबाइल एप्प खोलने के लिए आपको Install पर क्लिक करना होगा।
  5. ऐप डाउनलोड होने के बाद, आप MNREGA Job Card Mobile App का इस्तेमाल कर सकते हैं।

NREGA Complaint Status Check

  • कंप्लेंट स्टेटस चेक करने के लिए आपको सबसे पहले ग्रामीण विकास मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • उसके बाद, होम पेज पर आपकी स्क्रीन पर COMPLAINT STATUS के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • फिर अगले वेब पेज में अपनी शिकायत सम्बन्धित जानकारी के साथ कंप्लेंट आईडी दर्ज करें।
  • अब सम्बन्धित जानकारी आपकी कम्प्यूटर स्क्रीन पर खुल जाएगी।
  • उत्तर प्रदेश जॉब कार्ड लिस्ट की अन्य जानकारी हेतु अपने ग्राम प्रधान या वार्ड मेंबर से संपर्क करें।

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गयी अन्य योजनाओं की सूची 2023

Tags related to this article
Categories related to this article
Central Govt Scheme, Sarkari Yojana 2023

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top