RTE Gujarat Admission 2023 Application Form Start, School List | आरटीई गुजरात एडमिशन

गुजरात शिक्षा विभाग द्वारा आरटीई गुजरात एडमिशन 2023 हेतु ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये जा रहे हैं। यदि आप भी गुजरात के निवासी है, और अपने बच्चों का फ्री एडमिशन इन प्राइवेट स्कूल में करवाना चाहते हैं तो आपको RTE Gujarat की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरना होगा। शिक्षा के अधिकार (आरटीई) अधिनियम 2009 के तहत, सभी निजी स्कूलों में गरीब बच्चो को 25% के आरक्षण के साथ मुफ्त कक्षा 1 से आठवीं तक उन्हें निशुल्क शिक्षा प्रदान करने का अधिकार देता हैं।

अब सभी अभिभावक गुजरात आरटीई पोर्टल के माध्यम से, अपने क्षेत्र के पास किसी भी सरकारी या निजी स्कूल में अपने बच्चों का दाखिला आसानी से करा सकते हैं। अगर आप अपने बच्चे का दाखिला किसी अच्छे स्कूल में कराना चाहते हैं, तो आप आरटीई गुजरात की आधिकारिक वेबसाइट rte.orpgujarat.com पर जाकर ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं। इसमें सभी पात्र उम्मीदवारों को प्रवेश के दौरान 25 प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा।

आरटीई गुजरात एडमिशन 2023 (ऑनलाइन आवेदन शुरू)

RTE Gujarat Admission 2023 के माध्यम से राज्य के सभी निम्नवर्ग के परिवार अपने बच्चो का दाखिला आसानी से अपने क्षेत्र के नजदीकी किसी भी सरकारी या प्राइवेट स्कूल में करा सकते है। इसके लिए आपको किसी भी अन्य प्रकार के सरकारी कार्यालय जाने की कोई जरूरत नहीं है। आप यदि अपने बच्चे का दाखिला किसी भी अच्छे स्कूल में कराना चाहते है। तो आरटीई गुजरात के अधिकारिक वेबसाइट https://rte.orpgujarat.com/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। इसमें सभी पात्र उम्मीदवारों को दाखिले के दौरान 25% की छूट दी जाएगी। जिससे सभी माता-पिता (अभिभावक) अपने बच्चों का दाखिला सरलता से करा सकते हैं।

RTE Gujarat Admission Online Apply

Latest Update – गुजरात राइट टू एजुकेशन पोर्टल के तहत फ्री एडमिशन इन प्राइवेट स्कूल की प्रक्रिया मार्च या अप्रैल माह से शुरू होगी। उसके बाद ही सभी इच्छुक अभिभावक निशुल्क शिक्षा योजना के तहत अपने बच्चों का फ्री स्कूल एडमिशन फॉर्म ऑनलाइन भरकर सबमिट कर सकते हैं।

Overview of RTE Gujarat Admission 2023-24

योजना का नाम आरटीई गुजरात एडमिशन 2023
सम्बंधित विभाग गुजरात शिक्षा बोर्ड
अकादमिक वर्ष 2023-2024
उद्देश्य शिक्षा का अधिकार (RTE) अधिनियम के तहत गरीब बच्चों को अनिवार्य एवं निःशुल्क शिक्षा प्रदान करना
लाभार्थी आरक्षित श्रेणी व आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के छात्र
लाभ कक्षा 1 से 8 वीं तक मुफ्त शिक्षा
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन मोड
ऑफिसियल वेबसाइट https://rte.orpgujarat.com/
आर्टिकल श्रेणी राज्य सरकार शिक्षा योजना

RTE Gujarat Admission Online हेतु पात्रता मापदंड

(1) आयु पात्रता: बच्चों का जन्म 2 जून 2015 से 1 जून 2016 के बीच होना चाहिए।

(2) माता-पिता के लिए वार्षिक आय मानदंड:

  • अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति की पारिवारिक आय प्रति वर्ष 2 लाख रुपए तक।
  • ओबीसी की पारिवारिक वार्षिक आय 1 लाख रुपए प्रति वर्ष तक है।
  • सामान्य श्रेणी के प्रति वर्ष 68,000 रुपए वार्षिक आय।

(3) आरटीई गुजरात टेस्ट सेंटर: आरटीई गुजरात द्वारा परीक्षण के लिए केंद्र जारी किए गए हैं।

  • अहमदाबाद
  • वडोदरा
  • सूरत
  • राजकोट

गुजरात आरटीई प्रवेश 2023 के लिए जरुरी दस्तावेज

Required Documents for RTE Gujarat Admission 2023 – यदि आप अपने बच्चो का दाखिला आरटीई गुजरात के तहत करवाना चाहते हैं, तो आपके पास निम्नलिखित दस्तावेज होने अनिवार्य है, जैसे:

  • पासपोर्ट आकार फोटो
  • आधार कार्ड (माता-पिता और बच्चे का)
  • पता प्रमाण (आधार कार्ड/ पासपोर्ट/ ड्राइविंग लाइसेंस/ राशन कार्ड)
  • बीपीएल कार्ड
  • एनडीएनटी
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • बैंक विवरण
  • अभिभावक की आय प्रमाणपत्र
  • अधिक जानकारी के लिए: यहाँ क्लिक करें

आरटीई गुजरात एडमिशन 2023 ऑनलाइन पंजीकरण प्रकिया

RTE Gujarat Admission 2023 Online Registration Process – आप अगर आरटीई एडमिशन ऑनलाइन आवेदन/ पंजीकरण करना चाहते है, तो नीचे दी गई जानकारी को ध्यान से पढ़े।

  1. सबसे पहले आपको आरटीई गुजरात की आधिकारिक वेबसाइट https://rte.orpgujarat.com/ पर जाना होगा।
  2. इसके बाद, आपको स्क्रीन पर दिख रहे Application Form पर क्लिक करना करना होगा।Gujarat RTE Admission Online Form PDF Download
  3. क्लिक करने के बाद, आपके सामने नया पेज खुलेगा, जैसे ऊपर इमेज में दिखाया गया है:
  4. जिसमे आपको एप्लीकेशन फॉर्म PDF दिखाई देगा, जिसे आप ऑनलाइन डाउनलोड या प्रिंट कर सकते है।
  5. इस आरटीई गुजरात एडमिशन फॉर्म को सही तरीके से भरकर आवश्यक दस्तावेजों के साथ सम्बंधित विभाग में जमा करे।

अगर आप चाहे तो आरटीई गुजरात एडमिशन फॉर्म को ऑनलाइन भी भरकर सबमिट कर सकते हो। अधिक जानकारी के लिए RTE Gujarat की आधिकारिक वेबसाइट पर जाए। एक बार आवेदन पत्र भरने के बाद, आवेदकों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा और देय तिथि से पहले विधिवत भरे हुए आवेदन पत्र जमा करना होगा। अगर आप चाहे तो Print Application भी कर सकते हैं।

आरटीई गुजरात एडमिशन 2023 एप्लीकेशन स्टेटस

एक बार आरटीई गुजरात ऑनलाइन प्रवेश 2023 हेतु एप्लीकेशन फॉर्म भरने के बाद, आप अपने आवेदन की स्थिति ऑनलाइन देख सकते हैं। इसके लिए आपको बस नीचे दी गए प्रक्रिया का पालन करना होगा:

  1. सबसे पहले आरटीई गुजरात की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाइये।
  2. उसके बाद, वेब होमपेज पर Application Status लिंक पर क्लिक करें। RTE Gujarat Online Application Status
  3. अब अगले पेज पर अपना Application Number और Date of Birth दर्ज करें।
  4. अंत में अपने आवेदन की स्थिति देखने के लिए ‘Submit’ बटन पर क्लिक कर दें।
  5. इस तरह आप RTE Gujarat Admission Application Status ऑनलाइन देख सकते हैं।

Selection Procedures for RTE Gujarat Admission 2023

  • उमीदवारों को अंतिम तारीख से पहले आवेदन पत्र भरने और जमा करने का निर्देश दिया जाता है।
  • आवेदन पत्र जमा करने से पहले प्राधिकारी द्वारा निर्धारित पात्रता मानदंडों की भी जांच करनी होगी।
  • आवेदकों को खुद का मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी आदि विवरण विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करते समय भरना होगा।
  • सफल पंजीकरण पर, आवेदकों को लॉगिन प्रमाण पत्र प्राप्त होगा। जिसमें पंजीकृत ईमेल आईडी और फोन नंबर पर मेल या एसएमएस द्वारा प्राधिकरण से आवेदन संख्या होगी।
  • लॉगिन क्रेडेंशियल आवेदकों की सहायता से आवेदन पत्र खोलना होगा और इसमें आवश्यक विवरण दर्ज करके फॉर्म भरना होगा।
  • तीसरे राउंड आउट होने के बाद, विभाग द्वारा चयनित छात्रों को ADMIT CARD आवंटित किये जायेंगे।

Check School List & Download Admit Card

RTE गुजरात प्रवेश 2023 हेतु ऑनलाइन आवेदन करने के बाद, आप School List (અગત્યની સૂચના) भी देख सकते हैं। इसके लिए आपको आधिकारिक पोर्टल पर जाकर ‘स्कूल लिस्ट’ लिंक पर क्लिक करना होगा। यहाँ पर अपने जिले, ब्लॉक, वार्ड का चयन करके रटे गुजरात के तहत रजिस्टर्ड सभी विद्यालयों की सूची देख सकते हैं। परीक्षा हेतु एडमिड कार्ड डाउनलोड करने का लिंक नीचे दिए गए है।

To Check the Complete School List of RTE Gujarat 2023: Click Here

Download ADMIT CARD (પ્રવેશ પત્ર)

Download-ADMIT-CARD-પ્રવેશ-પત્ર-Right-To-Education

RTE Gujarat Admission 2023 Important Dates

आरटीई गुजरात ऑनलाइन प्रवेश के लिए महत्वपूर्ण तिथियां नीचे दी गई हैं:

आवेदन पत्र जमा करना अप्रैल 2023 के तीसरे सप्ताह में शुरू होगा
आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि मई 2023 का पहला सप्ताह
स्वीकृति केंद्र में प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि मई 2023 के दूसरे सप्ताह में

RTE Gujarat Online Admission Helpline Number

यदि आपको गुजरात आरटीई ऑनलाइन प्रवेश 2023 के बारे में किसी भी प्रकार की जानकारी या सहायता की आवश्यकता है, तो आप इस हेल्पलाइन नंबर की मदद से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

  • आरटीई गुजरात हेल्पलाइन नंबर: 079-39276000
  • हेल्पडेस्क टोल-फ्री नंबर: 1800-120-1464
  • RTE Gujarat District-wise Helpline Nos: Click Here

गुजरात सरकार द्वारा शुरू की गयी अन्य योजनाओं की सूची 2023-24

Tags related to this article
Categories related to this article
Education Scholarship Scheme

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top