NREGA Job Card List Rajasthan 2023, ग्राम पंचायत नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट राजस्थान

महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम 2005 के तहत देश के उन गरीब परिवारों को जॉब कार्ड प्रदान किया जाता है, जिसमें जॉब कार्ड धारक या NREGA Job Card List 2023 लाभार्थी द्वारा किए जाने वाले कार्य का विवरण होता है। प्रतिवर्ष, प्रत्येक लाभार्थी के लिए नया नरेगा जॉब कार्ड तैयार किया जाता है, जिसे आसानी से Mahatma Gandhi National Rural Employment Guarantee Act (MGNREGA) की आधिकारिक वेबसाइट nrega.nic.in पर देखा जा सकता है। कुछ मानदंडों के आधार पर प्रतिवर्ष कुछ नए लोगों को NREGA Job Card सूची में जोड़ा जाता है और हटा दिया जाता है। जो भी व्यक्ति मनरेगा मानदंडों को पूरा करता है वह ‘नरेगा जॉब कार्ड’ के लिए आवेदन करने का पात्र है। नीचे खंड में आप नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट 2023 की पूरी जानकारी देख सकते हैं। साथ ही नरेगा पेमेंट लिस्ट के तहत जॉब कार्ड अकाउंट चेक की जानकारी भी दी जाएगी। जिसकी मदद से आप नरेगा लिस्ट में अपना नाम आसानी से देख सकते हैं।

Rajasthan NREGA Job Card List 2023 Download

मनरेगा/ नरेगा योजना केन्‍द्र सरकार द्वारा चलाई गई अब तक सबसे ज्यादा लोक कल्याणकारी योजना है। इस योजना की तारीफ UN ने भी की है। आपको बता दें कि मनरेगा योजना के अंतर्गत सभी राज्‍य के ग्रामीण क्षेत्र के गरीब लोगों को रोजगार प्रदान करने के लिए किया जाता है। इस योजना के तहत सरकार द्वारा लाभार्थी को 100 दिन का गारंटी रोजगार प्रदान किया जाता है। यह रोजगार केवल उन्‍हें ही दिया जाता है, जो इसके लिए आवेदन करते है व आवेदन के बाद उनके नाम से जॉब कार्ड जारी किया जाता है। तो कह सकते हैं कि NREGA जॉब कार्ड-धारक व्यक्ति को ही इस योजना में शामिल किया जाता है।

इस Job Card में आवेदक व्यक्ति के साथ उसके पूरे परिवार के सदस्‍यों का नाम दर्ज होता है। आवेदन के बाद ही व्यक्ति का नाम MGNREGA Job Card List 2023 में शामिल किया जाता है। उसके बाद, लाभार्थी को सरकार द्वारा 100 दिन गारंटी रोजगार दिया जाता है। राजस्‍थान राज्य में इस योजना के तहत एक दिन की मजदूरी 199 रुपये है।

राजस्थान NREGA Job Card सूची 2023 (New Update)

वैसे तो सभी राज्यों में मनरेगा के तहत काम करने वाले मजदूरों की दिहाड़ी (मजदूरी) अलग-अलग है। परन्तु राजस्‍थान में पहले इस योजना के तहत जहाँ 192 रुपये दिहाड़ी दी जाती थी, वहीं 2019-20 से इसमें 7 रुपये की बढोतरी की थी। जिससे अब इसके तहत एक दिन की मजदूरी 199 रुपये मिलती है। कोरोना काल में वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण जी ने मनरेगा योजना के तहत मजदूरों को 202 (दो सौ दो) रुपये मेहनताना देने की घोषणा की। जो अब तक इस योजना के तहत दी जाने वाली राशि में सबसे अधिक है। इसके अलावा कई ग्रामीण क्षेत्रों में खेती का काम भी होता है, जहाँ खेती में मजदूरी करने पर प्रत्येक मजदुर को 250 से 300 रुपये प्रतिदिन मिलते हैं। लेकिन खेती में रोजना मजदूरी नही मिलती थी। इसलिए मनरेगा के तहत ग्रामीणों को कम से कम एक वर्ष में 100 दिन का काम मिल जाता है, जिससे उनकी आर्थिक मदद हो सके।

Overview of MGNREGA Job Card List 2023 Rajasthan

आर्टिकल नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट
राज्य  राजस्थान
सबंधित विभाग ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार
कब पारित हुआ था वर्ष 2005
नवीतम वर्ष 2023-2024
उद्देश्य गरीब नागरिकों को रोजगार प्रदान करना
लाभार्थी देश के जॉब कार्ड धारक वाले ग्रामीण लोग
लिस्ट देखने का मोड़ ऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइट nrega.nic.in
पोस्ट-कैटेगरी केंद्र सरकार योजना

NREGA Job Card के लिए कौन-कौन पात्र है?

भारत सरकार की मनरेगा योजना पूरे देश में लागू है। इस योजना को देश के सभी राज्‍यों व केंद्र शासित प्रदेशों में सफलतापूर्वक चलाया जा रहा है। नरेगा योजना में आपका एक जॉब कार्ड बनाया जाता है। सरकार ने इसके लिए कुछ पात्रता शर्ते निर्धारित किये है, जिनका पालना करने के बाद ही व्यक्ति का Rajasthan NREGA Job Card बनाया जाता है।

  • आवेदक व्यक्ति ग्रामीण क्षेत्र का निवासी होना चाहिए, क्‍योंकि नरेगा योजना केवल ग्रामीण इलाकों में चलाई जाती है।
  • वह व्यक्ति वर्तमान में बेरोजगार होना आवश्यक है।
  • यह कार्ड परिवार के पांच सदस्‍यों तक बनाया जाता है।
  • साथ ही आवेदनकर्ता गरीबी रेखा से नीचे यानि BPL कैटेगरी से होना चाहिए।
  • नरेगा जॉब कार्ड योजना में आपको साल में 100 दिन तक गारंटी के साथ रोजगार दिया जाता है।

Rajasthan NREGA Job Card List 2023 में अपना नाम कैसे देखें?

राजस्थान मनरेगा/ नरेगा लिस्ट 2023-2024 में शामिल मजदूरों की लिस्ट या नरेगा जॉब कार्ड सूची में अपना नाम जानने के लिए आप नीचे बताई गयी प्रक्रिया का पालन कर सकते हैं।

  1. नरेगा सूची में शामिल जॉब कार्ड लिस्ट की जानकारी के लिए सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट https://nrega.nic.in/netnrega/home.aspx में जाना होगा।
  2. उसके बाद, आप नीचे दिए हुए स्क्रीन शॉट के अनुसार JOB CARDS लिंक पर क्लिक कर सकते हैं।Rajasthan MGNREGA Job Card List
  3. अब जॉब कार्ड लिंक में क्लिक करने के पश्चात, दिए हुए राज्यों में से अपने राज्य Rajasthan का चयन करें।Rajasthan NREGA Job Card List In Hindi
  4. उपरोक्त प्रक्रिया पूरी करने पर राजस्थान में ग्राम पंचायत के अनुसार लिस्ट आप देख सकते है।
  5. यहाँ सबसे पहले वित्तीय वर्ष 2023 का चयन करें। फिर उसके बाद, जिला/ ब्लॉक तथा पंचायत का चयन करना होगा।
  6. इसके बाद, Proceed बटन पर क्लिक कर दें।

    Rajasthan NREGA Job Card List 2021 Download
    Rajasthan NREGA Job Card List 2023 Download

अब आपके सामने राज्य में स्थित सम्बंधित पंचायत के अनुसार NREGA Job Card List खुल जाएगी। इस सूची में अपने नाम का चयन करके MNREGA जॉब कार्ड नंबर और नाम के साथ पूरी जानकारी देखें। सम्बंधित जॉब कार्ड नंबर में क्लिक करके आप इसका प्रिंटआउट या डाउनलोड भी कर सकते हैं।

जनसूचना पोर्टल के माध्यम से नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट कैसे देखें?

राजस्‍थान नरेगा जॉब कार्ड की सूची में अपना तथा अपने परिवार के सदस्यों का नाम देखना का एक दूसरा तरीका भी है। आप राजस्थान सरकार की जनसूचना पोर्टल https://jansoochna.rajasthan.gov.in/ पर जाकर भी MNREGA Job Card List 2023 में अपना नाम देख सकते है। इस पोर्टल में भी आप नरेगा की ऑफिशियल वेबसाइट की तरह ही सूची में अपना नाम देख सकते हैं। नरेगा जॉब कार्ड की लिस्‍ट देखने के बाद, आप यह भी पता लगा सकते हो कि आपको काम कैसे मिलेगा या फिर आपने कौन-से दिन काम किया।

इसके लिए आपको सबसे पहले Rajasthan NREGA Job Card Download करना होगा। उसके बाद, आपको फोटो के नीचे अनुभाग में सारी जानकारी मिल जायेगी। यहां पर आपके काम का नाम, परिवार में कौन-से व्‍यक्ति ने व कितने दिन काम किया और कितने दिन का कितना रुपये आपका बन गया है आदि जानकारी मिल जायेगी। तो इस प्रकार आप राजस्थान मनरेगा जॉब कार्ड सूची 2023 में अपना नाम ऑनलाइन देख सकते हैं।

ग्राम पंचायत मनरेगा की जानकारी

राजस्थान जॉब कार्ड चेक लिस्ट २०२३ करने के लिए निम्न रंगों का उपयोग करें:

  • ग्रीन (Green): फोटो और रोजगार के साथ जॉब कार्ड का लाभ उठाया गया
  • ग्रे (Gray): फोटो के साथ जॉब कार्ड और कोई रोजगार नहीं मिला
  • सनफ्लावर (Sunflower): फोटो और रोजगार के बिना जॉब कार्ड का लाभ उठाया गया
  • लाल (Red): फोटो के बिना जॉब कार्ड और कोई रोजगार नहीं
    • नरेगा योजना 2023 राजस्थान की अधिक जानकारी प्राप्‍त करने या शिकायत दर्ज कराने के लिए टोल फ्री नम्‍बर 1800-180-6127 पर सम्‍पर्क करें।
    • राजस्थान सरकार द्वारा नरेगा पेमेंट स्टेटस 2020-21 (राज्य की प्रगति) हेतु यहाँ क्लिक करें

राजस्थान सरकार द्वारा शुरू की गयी अन्य योजनाओं की सूची

Tags related to this article
Categories related to this article
Central Govt Scheme

4 thoughts on “NREGA Job Card List Rajasthan 2023, ग्राम पंचायत नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट राजस्थान”

  1. Mukesh Kumar Nagar

    आपके द्वारा साझा की गई जानकारी के लिए बहुत बहुत धन्यवाद। हुम् आपके आभारी हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top