राजस्थान मुख्यमंत्री कृषक साथी योजना 2023: ऑनलाइन आवेदन, पात्रता व लाभ – Rajasthan Mukhyamantri Krishak Sathi Yojana

Mukhyamantri Krishak Sathi Yojana Registration Form | राजस्थान कृषक साथी योजना एप्लीकेशन फॉर्म | Rajiv Gandhi Krishak Sathi Yojana 2023 | Kisan Yojana Rajasthan 2023

आज की अर्थव्यस्था में कृषि क्षेत्र का बहुत बड़ा योगदान है। इस योगदान को बढ़ाने के लिए भारत सरकार और राजस्थान सरकार द्वारा अनेक प्रकार की कृषि किसान योजनाओं का संचालन किया जाता है। उन सभी योजनाओं में से आज हम आपको किसानों के लिए शरू की गयी। “Mukhyamantri Krishak Sathi Yojana 2023 (राजीव गाँधी कृषक साथी योजना राजस्थान)” एक बहुत ही उपयोगी स्कीम के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे। राजस्थान सरकार द्वारा इस योजना को किसानों के कठिन परिश्रम और परेशानियों को देख कर शरू किया गया। इस योजना के तहत कृषि विभाग राजस्थान सरकार द्वारा किसान के साथ दुर्घटना होने पर आर्थिक सहायता अनुदान के रूप में दी जाएगी। जिसमें किसान को 2 लाख रुपए तक की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी। यदि आप योजना के बारे पूर्ण जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं। तो हमारे लेख के साथ बने रहें।

Mukhyamantri Krishak Sathi Yojana 2023

राजस्थान किसान /कृषि योजना 2023 – हम अपनी वेबसाइट के माध्यम से केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा शरू की गयी सभी सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान करते हैं। आज हम आपको किसानों के स्वास्थ्य सबंधी योजना “राजस्थान मुख्यमंत्री कृषक साथी योजना” के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे। किसी प्रकार से किसान इस योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकता है। साथ ही कृषक साथी योजना के लिए दस्तावेज, पात्रता, लाभ ,जैसे अन्य महत्पूर्ण एवं विस्तृत जानकारी के लिए आप हमारे साथ बने रहें।

 Mukhyamantri Krishak Sathi Yojana Rajasthan

राजस्थान सरकार द्वारा राजस्थान मुख्यमंत्री कृषक साथी योजना का आरंभ किया गया है। इस योजना की घोषणा राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी के द्वारा 24 फरवरी 2022 को वित्तीय वर्ष 2022–22 का बजट की घोषणा करते हुए की गई है। इस योजना के अंतर्गत यदि कृषक गतिविधियों के दौरान किसानों की मृत्यु हो जाती है या फिर उनको किसी आंशिक या स्थायी विकलांगता का सामना करना पड़ता है तो उन्हें इस स्थिति में आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। यह आर्थिक सहायता ₹5000 से लेकर ₹200000 तक की होगी।

योजना का नाम Mukhyamantri Krishak Sathi Yojana 
लाभार्थी राजस्थान के किसान
उद्देश्य दुर्घटनाग्रस्त किसानों की वित्तीय सहायता
साल 2023-2024
योजना का बजट 20 करोड़
आधिकारिक वेबसाइट agriculture.rajasthan.gov.in
 आर्थिक सहायता  राशि 5 हजार से 2 लाख तक
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन/ ऑफलाइन मोड
Mukhyamantri Krishak Sathi Yojana Guidelines PDF PDF DOWNLOAD 

Eligibility Krishak Sathi Yojana Rajasthan –

राजस्थान सरकार द्वारा किसान भाइयों के लिए कृषक साथी योजना के तहत निर्धारित की गयी। पात्रता के बारे में जानने हेतु निम्लिखित बिंदुओं को ध्यान से पढ़ें –

  • आवेदक करने वाला व्यक्ति राजस्थान का किसान होना चाहिए।
  • आवेदक कृषक की आयु 18 वर्ष से 70 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • निर्धारित की गयी आयु का किसान की योजना का पात्र होगा।
  • योजना का लाभ किसी दुर्घटना के होने पर दिया जायेगा।
  • प्राकृतिक मृत्यु या आत्महत्या करने के उपरांत योजना का लाभ नहीं मिलेगा।
  • किसान के साथ हुई दुर्घटना के 6 महीने के अंतर्गत सबंधित कार्यालय में आवेदन करना होगा।

राजस्थान किसान कर्ज माफी लिस्ट 2023 

Required Documents Rajasthan Krishak Sathi Yojana

मुख्यमंत्री कृषक साथी योजना आवेदन फॉर्म भरने के लिए जिन जरूरी दस्तावेजों की आवश्यकता होगी। उनकी लिस्ट नीचे दी गयी है –
जनाधार कार्ड।

  • Application form (निर्धारित प्रपत्र में आवेदन फॉर्म)
  • FIR रिपोर्ट या पंचायत रिपोर्ट।
  • Post mortem report (मृत्यु होने पर )
  • Death Certificate (मृत्यु प्रमाण पत्र )
  • आयु का प्रमाण।
  • विकलांगता के आधार पर दिव्यांग प्रमाण पत्र।
  • अन्य आवश्यक दस्तावेज।

मुख्यमंत्री कृषक साथी योजना राजस्थान सहायता राशि –

किसान को कृषक साथी योजना के पंजीकृत (Registration) किसान को दुर्घटना आर्थिक सहायता राशि प्रदान की जाती है। यह दुर्घटना अमाउंट मृत्यु , स्थायी विकलांगता या दुर्घटना के आधार पर है। जिसकी पूरी लिस्ट आपको दी गयी है –

दुर्घटना Accident amount
मृत्यु  दो लाख रुपए
2 अंगों में विकलांगता (या तो 2 हाथ या 2 पैर या 2 आंख या 1 हाथ और 1 पैर) पचार हजार रुपए
रीड की हड्डी का टूटना, सिर की चोट के कारण कोमा में जाना पचार हजार रुपए
पुरुष या महिला के सिर के पूरे हिस्से के बालों की डी स्कैल्पइंग चालीस हजार रुपए
पुरुष या महिला के सर के कुछ हिस्से के बालों की डी स्कैल्पइंग पच्चीस हजार रुपए
1 अंग में विकलांगता ( या हाथ या पैर या आंख या टखना) पच्चीस हजार रुपए
यदि 4 उंगलियां कट जाती हैं बीस हजार रुपए
यदि 3 उंगलियां कट जाती हैं पंद्रह हजार रुपए
यदि 2 उंगलियां कट जाती है दस हजार रुपए
यदि 1 उंगली कट जाती है पांच हजार रुपए
दुर्घटना के कारण फ्रैक्चर पांच हजार रुपए

Raj Kisan Sathi Portal Registration

Rajasthan Mukhyamantri Krishak Sathi Yojana 2023 विशेषता –

राजीव गाँधी कृषक साथी योजना राजस्थान के अनेक प्रकार के लाभ हैं। जिसके बहुत सी मुख्य विशेषता है –

  • मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी के द्वारा 24 फरवरी 2023 को योजना की घोषणा की गई है।
  • राजीव गाँधी कृषक साथी योजना के तहत अशोक गहलोत जी ने 5 हजार से 2 लाख तक किसान दुर्घटना सहायता योजना की धनराशि रखी है।
  • योजना का लाभ गरीब, छोटे व सीमांत किसानों को पहली प्राथमिकता दी जाएगी।
  • किसान के साथ किसी भी प्रकार की दुर्घटना होने पर सरकार द्वारा आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।
  • इस योजना के लाभनित किसान के परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान होगी।
  • मुख्य किसान की मृत्यु होने पर 2 लाख की आर्थिक सहायता परिवार के सदस्य को मिलेगी।
  • जबकि दुर्घटना के कारण विकलांग होने पर आवेदक किसान को योजना का लाभ दिया जायेगा।
  • योजना के लिए आवेदक किसान को पहले से ही अपना पंजीकरण फॉर्म भर के अपना रजिरटेशन करना होगा।
  • योजना के तहत रजिस्ट्रेशन एवं एप्लीकेशन फॉर्म जिला मुख्यालय में जमा करना होगा।
  • योजना का लाभ दुर्घटना के 6 महीने के अंतर्गत ही दिया जायेगा। जिसके लिए आपको 6 महीने तक आवेदन फॉर्म जमा करना होगा।
  • केंद्र सरकार द्वारा या अन्य किसी दुर्घटना योजना के तहत लाभार्थी किसान योजना का पात्र नहीं होगा।
  • योजना का लाभ बैंक खाते के माध्यम से किसान या किसान के परिवार को दिया जायेगा।
  • राजस्थान सरकार द्वारा 2000 करोड़ों रुपए का बजट पर निर्धारित किया गया है।

राजस्थान मुख्यमंत्री कृषक साथी योजना के लिए आवेदन कैसे करें ?

मुख्यमंत्री कृषक साथी योजना के तहत आवेदन करने से पहले आपको अपने नजदीकी जिला मुख्यालय के कृषि विभाग कार्यालय में अपना पंजीकरण करना होगा। जहाँ आपको किसान कार्ड, आधार कार्ड, स्वस्थ्य कार्ड, राशन कार्ड, बैंक पास बुक, जमीनी दस्तावेज, पासपोर्ट साइज फोटो जैसे अन्य दस्तावेजों के साथ रजिस्ट्रेशन करना होगा। जिसके बाद आपके साथ किसी भी प्रकार की दुर्घटना होने पर। आपको निम्नलिखित रूप से दी गयी आवेदन प्रक्रिया को पूरा करना होगा।

  • सर्वप्रथम आपको जिला कार्यालय के कृषि विभाग मुख्यमंत्री कृषक साथी योजना का आवेदन पत्र जाना करना होगा।
  • जहाँ आपको दुर्घटना से सबंधित आवश्यक दस्तवेजों को आवेदन पत्र के साथ जमा करना होगा।
  • साथ ही एप्लीकेशन फॉर्म में पूछी गयी जानकारियों को स्पष्ट रूप से भरना होगा। आवेदन पत्र के साथ सभी महत्वपूर्ण दस्तावेज अटैच होने के बाद। कृषि विभाग में जमा करें।
  • अधिकारी द्वारा जाँच किये जाने पर योजना का लाभ बैंक खाते के माध्यम से दिया जायेगा।

Mukhyamantri Krishak Sathi Scheme FAQ –

  • मुख्मंत्री कृषक सुरक्षा योजना राजस्थान के तहत एक आवेदक को किस बीमा कवरेज की राशि का लाभ उठाना चाहिए?
    मृतकों और विकलांगों के लिए आवेदकों को 5000 रुपये से 200000 रुपये तक का बीमा कवरेज मिलेगा।
  • मुख्यमंत्री कृषक सुरक्षा योजना के लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदकों की आयु मानदंड क्या है?
    इस योजना के लिए पात्र होने के लिए आवेदक की आयु 5 वर्ष से 70 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • क्या प्राकृतिक मृत्यु और आत्महत्या के मामले में आवेदक को कोई सब्सिडी मिलेगी?
    नहीं, यदि किसान की मृत्यु प्राकृतिक मृत्यु या आत्महत्या में हुई तो आवेदक के परिवार को कोई बीमा निधि नहीं मिलेगी।
  • राजस्थान कृषक योजना योजना के लिए आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट क्या है?
    इस उदाहरण में, राजस्थान सरकार की राजस्थान कृषक योजना के लिए आवेदन करने के लिए कोई आधिकारिक वेबसाइट नहीं है।
Tags related to this article
Categories related to this article
Rajasthan Govt Scheme

Leave a Comment

Your email address will not be published.

Scroll to Top