राजस्थान सरकार ने राज्य की बालिकाओं के लिए कन्या शादी सहयोग योजना की शुरुआत की है। योजना के अंतर्गत गरीब परिवार से संबंध रखने वाली बालिकाओं को गहलोत सरकार द्वारा वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी। इसलिए इस योजना को मुख्यमंत्री कन्या शादी/ विवाह योजना भी कहा जाता है। जैसे कि आप सभी लोग जानते होंगे कि गरीब परिवार के लोग अपनी बेटियों की शादी 18 वर्ष से पहले ही कर लेते है, जिससे ना तो बालिका अपनी पढ़ाई पूरी कर पाती है और ना ही अपने भविष्य के बारे में सोचती है। इन सभी समस्याओं को देखते हुए राजस्थान सरकार ने शादी सहयोग योजना चलाई है, ताकि BPL परिवार की लड़कियां भी अपनी पढ़ाई पूरी कर सके और अपना उज्जवल भविष्य बना सके।
राजस्थान कन्या शादी सहयोग योजना 2024
योजना का मुख्य उद्देश्य राजस्थान के आर्थिक रुप से कमजोर गरीब परिवार की कन्याओं को की शादी में आर्थिक सहायता प्रदान करना है। इस योजना के तहत गरीबी रेखा से नीचे जीवन-यापन करने वाले गरीब परिवार की पुत्रियों के विवाह के अवसर पर आर्थिक सहायता प्रदान की जाती हैं। सरकार द्वारा गरीब परिवारों की केवल प्रथम दो कन्याओं को ही लाभ प्रदान किया जाता है। इस योजना के तहत जो भी राज्य की बालिकाएं योजना का लाभ लेना चाहती हैं, उन्हें सबसे पहले आवेदन फॉर्म डाउनलोड करना होगा। राजस्थान कन्या शादी सहयोग योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन हेतु आपको आधिकारिक वेबसाइट sje.rajasthan.gov.in पर जाना होगा। इसके साथ ही आप ऑफलाइन आवेदन भी कर सकते हैं।
Overview of Rajasthan Kanya Shadi Sahyog Yojana
राजस्थान कन्या शादी सहयोग योजना के तहत सरकार द्वारा 18 वर्ष पूरे होने के बाद, लड़की की शादी के लिए ₹20,000 की आर्थिक सहायता दे दी जाएगी तथा दसवीं पास करने के बाद बालिका की शादी पर ₹30,000 की आर्थिक मदद राज्य सरकार द्वारा की जाएगी। यदि लड़की डिग्री कर लेती है तो राज्य सरकार द्वारा लड़की को ₹40,000 राशि उपलब्ध कराई जाएगी।
योजना का नाम | राजस्थान कन्या शादी सहयोग योजना 2024 |
सम्बंधित विभाग | सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग (SJE) |
शुरू की गयी | मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी द्वारा |
उद्देश्य | राज्य के गरीब परिवार की बेटियों की शादी हेतु वित्तीय सहायता प्रदान करना |
लाभार्थी | BPL परिवार या अनुसूचित जाति/ जनजाति की कन्याएं |
आवेदन प्रक्रिया | ऑफलाइन मोड |
हेल्पलाइन नंबर | 1800-180-6127 (Toll Free Number) |
आधिकारिक वेबसाइट | https://www.sje.rajasthan.gov.in/ |
Kanya Shadi Sahyog Yojana हेतु पात्रता शर्ते व नियम
- आवेदनकर्ता को राजस्थान का मूल निवासी होना आवश्यक है।
- कन्याओं की उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
- यह सहायता केवल परिवार की प्रथम दो कन्याओं को ही प्रदान किया जाएगा।
- योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आय प्रमाण पत्र होना आवश्यक है।
- आवेदनकर्ता के पास BPL राशन कार्ड, अनुसूचित जाति/जनजाति आदि का प्रमाण पत्र होना आवश्यक है।
- कन्या शादी योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आधार कार्ड भी होना आवश्यक है।
- इसके साथ ही भामाशाह कार्ड भी जरूरी है।
- आवेदनकर्ता के पास बैंक डिटेल्स भी होनी आवश्यक है।
- ऐसी विवाह योग्य कन्याएं जिनके माता-पिता दोनों जीवित न हों तथा परिवार के किसी भी सदस्य की वार्षिक आय 50 हजार रुपये से अधिक न हो, तो इसी कन्याओं को भी बेटी विवाह योजना का लाभ दिया जाएगा।
कन्या शादी सहयोग योजना के तहत अनुदान राशि
- 18 वर्ष या उससे से अधिक आयु की कन्याओं के विवाह के लिए शादी अनुदान/ सहयोग राशि 10 हजार रुपये से बढ़ाकर 20 हजार रुपये कर दिए है।
- वही 10वीं पास कन्याओं के विवाह की सहयोग राशि को 20 हज़ार से बढ़ाकर 30 हजार रुपये तक कर दी है।
- ग्रेजुएट/ स्नातक कन्याओं के विवाह की सहयोग राशि को 20 हजार रुपये से बढ़ाकर 40 हजार रुपये कर दिया है।
- राजस्थान सरकार कन्या योजना या सहयोग योजना में आवश्यक दस्तावेज नीचे दिए गए है।
Required Documents for Kanya Shadi Sahyog Yojana
- आधार कार्ड (Aadhaar Card)
- पासपोर्ट-साइज फोटो (Passport-size Photo)
- आयु प्रमाण पत्र (Age certificate)
- बीपीएल राशन कार्ड (BPL Ration Card)
- आय प्रमाण पत्र (Income certificate)
- निवास प्रमाण पत्र (Residence certificate)
- जाति प्रमाण पत्र (Caste certificate)
- विवाह प्रमाण पत्र (Marriage certificate)
- बैंक पासबुक (Bank Passbook)
राजस्थान कन्या शादी सहयोग योजना के लिए आवेदन कैसे करें?
Rajasthan Kanya Shadi Sahyog Yojana Online Apply – यदि आप कन्या शादी/ विवाह योजना का लाभ लेना चाहते हैं, तो आपको नीचे दी गयी प्रक्रिया का पालन करना होगा।
- सर्वप्रथम आपको मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना का आवेदन फॉर्म पीडीएफ फॉर्मेट में डाउनलोड करना होगा।
- उसके बाद, आपको एप्लीकेशन फॉर्म में पहुंची गई सभी जानकारियों को ध्यानपूर्वक भरना है।
- अब पंजीकरण फॉर्म के साथ सभी आवश्यक दस्तावेजों की कॉपी को संलग्न करें।
- अंत में भरे हुए आवेदन पत्र को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग (SJE) के क्षेत्रीय कार्यालय में जमा करा दें।
- इस तरह से आप Kanya Shadi/ Vivah Yojana 2024 के लिए आवेदन कर सकते हैं।
Download: Rajasthn Kanya Shadi Sahyog Yojana Form PDF
Importants Points of Kanya Shadi Sahyog Yojana
- मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदक को कन्या के विवाह से एक महीने पहले या विवाह के 6 महीने बाद तक आवेदन करने पर ही सहयोग राशि प्राप्त हो सकेगी।
- आवेदन फॉर्म में मांगी गयी सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक भरे, नहीं तो आपका आवेदन निरस्त हो जाएगा।
- साथ ही उपर्युक्त दस्तावेजों के संलग्न करके अपने जिले के समाज कल्याण विभाग/कार्यालय में जमा कर दें।
- इसके पश्चात, आपकी आवेदन की पात्रता की जांच की जाएगी और यदि आप पात्र होंगे, तो आप को Shadi Anudan Yojana का लाभ प्रदान किया जाएगा।
- Rajasthan Kanya Shadi Sahyog Yojana को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की महत्वाकांक्षी बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के आधार पर राजस्थान सरकार द्वारा शुरू किया गया है।