Pradhan Mantri Yuva Yojana Online Apply | प्रधानमंत्री युवा योजना ऑनलाइन फॉर्म | PM Yuva Yojana Loan Form PDF | पीएम युवा कौशल विकास कार्यक्रम और ऋण स्कीम | PMYY Online Registration 2023
केंद्र सरकार ने देश के युवाओं को कुशल बनाने और स्वरोजगार हेतु ऋण प्रदान करने के लिए एक स्किल प्रोग्राम शुरू किया है, जिसका नाम “प्रधानमंत्री युवा योजना 2023” रखा गया है। मोदी सरकार की Pradhan Mantri Yuva Yojana देश के सभी बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने के उदेश्य से शुरू की गई है। इस योजना का लाभ देश के सभी युवा ले सकते हैं। प्रधानमंत्री मोदी जी की इस योजना में उन सभी युवाओ को प्रशिक्षण दिया जायेगा, जिनके पास हुनर तो होता है लेकिन रोजगार नहीं।
युवा प्रधानमंत्री योजना ऑनलाइन आवेदन
पीएम युवा योजना में युवाओ को उनके कौशल के अनुसार रोजगार प्राप्त करने हेतु उचित प्रशिक्षण दिया जायेगा। जिससे उनको अपनी पसंद का रोजगार प्राप्त करने में सहयता प्रदान होगी। तथा वह अपना भविष्य को बेहतर बना कर अपना व राष्ट्र का विकास करने में अपना योगदान दे सके। इस योजना के अंतर्गत युवा को प्रशिक्षण हेतु किसी प्रकार का शुल्क देने की जरूरत नहीं है- ये पूर्णतः निशुल्क है। कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय ने युवाओं के लिए उद्यमशीलता को बढ़ावा देने के लिए 9 नवंबर, 2016 को Pradhan Mantri Yuva Yojana (PMYY) की घोषणा की थी। पीएम युवा स्वरोजगार योजना 2023 के तहत मोदी जी का कहना है की युवा हमारे देश का भविष्य है तथा युवा हमारे भारत देश को सफलता तथा उज्जवलता की ऊचाई के शिखर तक ले जायेंगे।
प्रधानमंत्री युवा योजना 2023 (PMYY) क्या है?
Pradhan Mantri Yuva Yojana Details – पीएम युवा योजना के अंतर्गत युवाओ को उचित प्रशिक्षण दिया जायेगा। जिससे भविष्य में युवा को अच्छा रोजगार प्रदान किया जाए। जिससे युवा अपना भविष्य अच्छा बनाकर अच्छी आमदनी कमा सके। तथा जिन युवाओ को पढ़ाई किसी कारण से छोड़नी पड़ी हो, तो उनको भी प्रधानमंत्री द्वार शुरू इस योजना में मदद मिल सके। ऐसे युवाओ को इस योजना के अंतर्गत उनकी पसंद का रोजगार चुनने का मौका दिया जायेगा। तथा जो रोजगार वो पसंद करेंगे उसका उचित मार्गदर्शन व प्रशिक्षण दिया जायेगा।
प्रधानमंत्री युवा योजना या पीएम युवा स्वरोजगार योजना 2023 के अंतर्गत युवाओ को प्रोत्साहित करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा परुस्कार भी दिए जायेंगे। PM रोजगार योजना में लाभ स्नातक/ स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम/ पीएचडी कार्यक्रम/ डिप्लोमा में डिग्री, स्कूल के छात्र, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों के छात्र, ग्रामीण और शहरी क्षेत्र, महिलाएं और सभी नागरिक ले सकते है।
Pradhan Mantri Yuva Yojana का उद्देश्य क्या है?
पीएम युवा कौशल विकास कार्यक्रम के तहत केंद्र सरकार युवाओं के लिए अगले 5 साल के लिए उद्यमिता शिक्षा और प्रशिक्षण कार्यक्रमों की व्यवस्था करती है। क्योंकि युवाओं में यह आवश्यक है की युवा प्रगतिशील क्रियाओं में भाग लेने के लिए सक्षम तथा मजबूत बने। इस योजना से पहले भारत सरकार द्वारा उन युवाओं के लिए स्टैंड अप इंडिया का प्लान लाये थे जिसके तहत व्यक्ति अपना खुद का बिज़नेस करना चाहते थे। इस युवा योजना के तहत सरकार अब उन लोगों की मदद करेगी, जो व्यक्ति अपने यूनिक विचारों तथा अभिनव के साथ देश ने नए सेवा तथा उत्पाद की बढ़ोतरी करना चाहते है।
PM Youth Skill Development Program के तहत योजना का लक्ष्य देश के युवाओं में उन्नति, उनमें नए कौशल तथा कलाओं को प्रोत्साहित करना है। यह योजना केंद्र सरकार तथा राज्य सरकार दोनों के द्वारा संचालित की गई है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य देश के नौजवान युवकों को बेरोज़गारी से निजात दिलाना है।
Key Features of Pradhan Mantri Yuva Yojana
प्रधानमंत्री युवा योजना (PMYY) की मुख्य विशेषताएं निम्न प्रकार से हैं:
- इस योजना के अंतर्गत, अधीन उच्च शिक्षा के 2200 संस्थान (कॉलेज, विवि व प्रमुख संस्थान), 300 स्कूल, 500 आईटीआई और 50 उद्यमिता विकास केंद्र ऑनलाइन कोर्सेस को शामिल किया गया है।
- जिनमे युवाओ को उनके कौशल (Skill) के अनुसार व उनके द्वारा चुने गए व्यवसाय/रोजगार के लिए मार्गदर्शन व प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा।
- इसके अलावा, इस सरकारी योजना के माध्यम से आप संबंधित स्कूल, कॉलेज द्वारा घर पर भी अध्ययन सामग्री प्राप्त कर सकते है। और घर पर ही अपने रोजगार से सम्बंधित जानकारी का अध्ययन कर अपनी तयारी कर सकते हैं।
- प्रधानमंत्री युवा योजना के तहत कम से कम 5 सालों में लगभग 8 लाख से भी ज्यादा छात्रों को कुशल करना है, जिसके लिए 500 करोड़ रूपये की लागत का अनुमान लगाया जा रहा है।
- इस योजना के तहत मंत्रालय द्वारा यह भी जिक्र हुआ है की छात्रों को शिक्षा राष्ट्रीय स्टैण्डर्ड तथा अंतराष्ट्रीय रचना के तहत सिखाई जाये। जिसके तहत छात्र सफल तथा बेहतर उद्यमीय बनने के लिए विकास कर सकते है।
PM Youth Skill Development Program & Loan Scheme
- पीएम युवा कौशल विकास कार्यक्रम और ऋण स्कीम “स्टार्टअप योजना” का पालन करती है तथा जहाँ Start Up India अपने इननोवेटिव बिज़नेस को सेट अप करने में सहायता करती है। वही दूसरी तरह यह योजना उनके बिज़नेस को आगे बढ़ोतरी तथा उनके कौशल का और अधिक विकास करने में सहायता मिलती है।
- Pradhan Mantri Yuva Yojana के तहत युवा अर्थव्यवस्था तथा कार्य-प्रवाह के तहत नक़दी प्रवाह में योगदान देने के लिए और अधिक प्रेरित करता है तथा इसी के साथ उन्हें कौशल उन्नति की ट्रेनिंग से बहुत कुछ सीखने को मिलता है।
- पीएम युवा कौशल विकास योजना के तहत भारतीय अर्थव्यवस्था में सबसे अहम तथा सबसे बड़ा मुद्दा रोज़गार तथा जीडीपी के बीच असंतुलन का है। इसके तहत बहुत से योग्य व्यक्ति बहुत से कारणों की वजह से बेरोजगार है तथा अब इस योजना से बेरोजगार व्यक्तियों को रोज़गार मिलेगा।
प्रधानमंत्री युवा योजना (PMYY) हेतु शैक्षिक योग्यता 2023
Educational Qualification for Pradhan Mantri Yuva Yojana
- प्रधानमंत्री युवा योजना के तहत किसी भी धर्म, जाति/जनजाति के व्यक्ति लाभ उठा सकते हैं।
- इस योजना के तहत व्यक्ति की उम्र 30 वर्ष या इससे कम होनी आवश्यक है।
- PM Yuva Yojana के तहत भारत के प्रत्येक उद्यमियों आवेदन करने के पात्र है।
- प्रधानमंत्री युवा योजना के तहत कोई अन्य योग्यता शर्ते निर्धारित नहीं की गई है।
- पीएम युवा कौशल विकास कार्यक्रम की अधिक जानकारी के लिए कौशल विकास तथा उद्यमिता मंत्रालय (Ministry of Skill Development and Entrepreneurship) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाइये।
Official Website: https://msde.gov.in/
प्रधानमंत्री युवा योजना 2023 ऑनलाइन पंजीकरण फॉर्म
Pradhan Mantri Yuva Yojana Online Registration Form – पीएम युवा योजना में देश की केन्द्र सरकार और राज्य सरकार मिलकर संस्थानों का चयन करेंगी। जिससे देश के सभी युवाओ तक इस योजना का लाभ जल्द-से-जल्द पहुँच सके। इसके अलावा, सभी पात्र युवाओ को पाठ्य सामग्री प्रदान की जाएगी। जिनकी सहायता से युवा को प्रशिक्षण के दौरान बहुत मदद मिलेगी तथा उसका प्रशिक्षण अच्छे से पूरा हो जायेगा। प्रधानमंत्री युवा योजना (PMYY Online Registration) में युवाओ को रोजगार आसानी से प्राप्त करने हेतु बेहतर प्रशिक्षण दिया जायेगा। जिससे उसे अपने रोजगार में दिक्क़त नहीं होगी। यदि कोई अपना रोजगार खोलना चाहता है, तो प्रधानमंत्री युवा योजना में ऐसे युवाओ को भी मदद मिलेगी।
यदि आप भी प्रधानमंत्री युवा योजना (PMYY Online Apply) के तहत ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं, तो इसकी आधिकारिक वेबसाइट http://pmyuva.org पर जाकर अपना पंजीकरण करा सकते हैं।
Important Points of Pradhan Mantri Yuva Yojana 2023
- इस परियोजना की लागत 499.94 करोड़ है। इसके तहत पांच वर्ष की अवधि में 3050 संस्थानों के माध्यम से 7 लाख से अधिक प्रशिक्षुओं को उद्यमशीलता शिक्षा और प्रशिक्षण उपलब्ध कराया जायेगा।
- प्रधानमंत्री युवा योजना के अधीन उच्च शिक्षा के 2200 संस्थान, 300 स्कूल, 500 आईटीआई और 50 उद्यमिता विकास केंद्र मैसिव ओपन ऑनलाइन कोर्सेज के माध्यम से शामिल हैं।
- इस योजना का हिस्सा बनने के लिए सभी संस्थानों को इसके दिशा निर्देशो का पालन करना होगा, जोकि Ministry of Entrepreneurship and Skill Development द्वारा स्थापित किये गए है।
- कौशल विकास मंत्रालय तथा उद्यमिता द्वारा इच्छुक छात्रों को आने वाले 5 सालों में ऑनलाइन तरीके के माध्यम से उद्यमिता शिक्षा उपलब्ध कराई जाएगी।
- यह योजना पुरे भारत में लागू की जाएगी तथा प्रत्येक कैंडिडेट Pradhan Mantri Yuva Yojana (PMYY) के तहत जुड़ने के लिए आवेदन कर सकते है।
- PM Youth Employment Scheme के तहत ऑनलाइन पोर्टल बनाया गया है जिसके तहत भारत का प्रत्येक छात्र जिसको इस योजना में रूचि है वो ऑनलाइन पाठ्यक्रम उद्यमिता को संचालित कर सकता है।
- इस योजना के तहत युवा योजना से जुड़े मंत्रालय द्वारा कम से कम 3 हज़ार शिक्षा तथा युवा विकास संस्थान को युवा योजना के तहत लाये जायेंगे। जिनके तहत आईआईटी, विकास केंद्र, कॉलेज तथा स्कूल आदि मौजूद है।
प्रधानमंत्री रोजगार योजना 2023 Loan Form
Pradhan Mantri Rojgar Yojana 2023 के तहत लोन देने कि लिए प्रशासनिक स्तर पर गठित जिला स्तरीय अथवा उपसमिति द्वारा लाभार्थियों की पहचान/ चयन करने के लिए सभी युवक/ युवतियों का साक्षात्कार लिया जाता है एवं आवश्यक कागजातों की जाँच की जाती है। लाभार्थियों का चयन करके उनके आवेदनों को बैंकों के पास मूल्यांकन एवं स्वीकृति हेतु समिति द्वारा भेज दिया जाता है। पुरानी प्रधानमंत्री युवा रोजगार योजना के क्रियान्वन को लेकर चयनित लाभार्थियों को बैंक द्वारा लोन के रूप में पूँजी उपलब्ध करायी जाती है। मात्र लोन की 15 प्रतिशत राशि या अधिकतम 7,500 रुपये नकद दिया जाता है। साथ ही कूल परियोजना लागत का 5 प्रतिशत योजना के लाभार्थी को अपने स्तर से लगाना पड़ता है।
चयनित लाभार्थियों द्वारा चलाए जा रही, उद्योग-धंधो की प्रगति की समीक्षा समिति द्वारा की जाती है। लोन की अदायगी में 6-8 महीने की छूट दी जाती है, परन्तु बाद में लोन के ब्याज दर के साथ आसान किस्तों में 3 से 7 वर्ष एक अंदर भुगतान का देना पड़ता है। इस प्रक्रिया को फिलहाल कुछ आसान बनाया गया है।
Pradhan Mantri Yuva Yojana Loan का फॉर्म पीडीएफ सरकार द्वारा जल्द ही उपलब्ध कराया जाएगा। अधिक जानकारी हेतु सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय (MSME) की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाइये।
Contact Details of PM-Yuva Yojana (Helpline)
- कार्यालय का पता: नेशनल ई-हब, ए -23, सेक -62 (इंस्टीट्यूशनल एरिया), नोएडा (201-309) उत्तर प्रदेश
- हेल्पलाइन नंबर: (+91) 1204-017095 / 1204-017096 / 1204-017097
- आधिकारिक ईमेल आईडी: info.yuva@pmyuva.org
Note – अभी फिलहाल प्रधानमंत्री युवा योजना की Official Website Under Construction है। आशा है कि सरकार जल्द ही Pradhan Mantri Yuva Yojana Online Apply हेतु आवेदन आमंत्रित करेगी। जैसे ही हमे कोई अन्य जानकारी मिलती है तो हम उसको इस पेज पर अपडेट कर देंगे। इसके लिए हमारी वेबसाइट www.pmsarkariyojanahindi.com पर विजिट करते रहें।