प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना 2023: एप्लीकेशन फॉर्म, ऑनलाइन आवेदन व लाभ

नमस्कार दोस्तों, आज हम आपको गरीब कल्याण योजना के बारे में बताने जा रहे हैं। जिसकी शुरुआत भारत के वित्त मंत्री  श्रीमती निर्मला सीतारमण जी के द्वारा 26 मार्च 2020 को की गई थी। यह योजना देश के गरीब लोगों के लिए शुरू की गई है। लॉकडाउन के समय प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से केंद्र सरकार द्वारा इस योजना को शुरू किया गया है। योजना के तहत लाभार्थियों को आर्थिक सहायता दी जाएगी। इस पोस्ट के माध्यम से PMGKY 2023 से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी जैसे गरीब कल्याण योजना क्या है, इसका उद्देश्य, लाभ तथा विशेषताएं, आवश्यक दस्तावेज तथा आवेदन प्रक्रिया आदि के बारे में बताने जा रहे हैं।

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना 2023

भारत के वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण जी के द्वारा लॉकडाउन के समय प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से Pradhan Mantri Gareeb Kalyan Yojana की शुरुआत की गई है। इस योजना को शुरू करने से देश के आर्थिक रूप से पिछड़े तथा निम्न वर्ग के गरीब लोगों को लाभ मिलेगा। भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा लॉकडाउन के दूसरे चरण में अनलॉक करते समय से ठीक पहले 30 जून को देश को संबोधित करते हुए पीएम गरीब कल्याण योजना की शुरुआत की है।

भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने घोषणा करते हुए कहा है कि इस योजना के अंतर्गत देश के 80 करोड़ से अधिक निम्न वर्ग के लोग तथा आर्थिक रूप से पिछड़े गरीब परिवार के लोगों को इस योजना का लाभ मिलेगा। देश को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री जी ने इस योजना को नवंबर तक आगे बढ़ाने का कार्य किया है। योजना के तहत नवंबर महीने तक यानी 5 महीनों तक 5 किलो चावल तथा 5 किलो गेहूं केंद्र सरकार द्वारा फ्री में दिए जाएंगे। तथा भारत के निम्न वर्ग तथा आर्थिक रूप से पिछड़े गरीब परिवारों को हर महीने 1 किलो चना भी मुफ्त में सरकार द्वारा दिया जाएगा।

PM Gareeb Kalyan Yojana List In Hindi

Latest Update – PM Garib Kalyan Yojana के तहत ₹90,000 नवंबर तक खर्च होंगे। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से कहा कि पिछले 3 महीने का बेड मिलाकर एक करीब 1.5 लाख करोड रुपए का बजट हो जाता है। गरीब कल्याण योजना को शुरू करना केंद्र सरकार का एक सराहनीय कदम माना गया है।

Overview of PM Gareeb Kalyan Yojana 2023

योजना का नाम पीएम गरीब कल्याण योजना
शुरू करने का श्रेय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के द्वारा
लॉन्च किया गया 17 दिसंबर 2016
वित्तीय वर्ष 2023-2023
आवेदन शुरू करने की तिथि 26 मार्च 2020
पंजीकरण की अंतिम तिथि अभी उपलब्ध नहीं है
लाभार्थी देश 80 करोड़ लाभार्थी
उद्देश्य राशन पर गरीब लोगों को सब्सिडी प्रदान करना
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन मोड
ऑफिशियल वेबसाइट यहां क्लिक करें
लेख श्रेणी केंद्र सरकार योजना

पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना 2023

Pradhanmantri Gareeb Kalyan Yojana को केंद्र सरकार ने 26 मार्च 2020 को आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों के लिए शुरू किया था। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना अप्रैल 2020 जून 2020 के लिए शुरू किया था। कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए इस योजना को आगे तक बढ़ा दिया है। केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना २०२१ के अंतर्गत राशन कार्ड धारकों को 5 किलो अनाज एवं 1 किलो दाल इस योजना के तहत गरीब लोगों को दी जाएगी।

आप सभी को पता है कि COVID-19 महामारी की वजह से कई लोगों को आर्थिक तंगी का भी सामना करना पड़ रहा है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार ने इस साल प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का लाभ मई 2023 से जून 2023 तक कर दिया है। भारत के गृहमंत्री श्री अमित शाह जी ने ट्वीट के माध्यम से इस योजना के तहत विस्तृत जानकारी दी गई है।

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना की मुख्य विशेषताएँ

  • देश के जितने भी राशन कार्ड धारी हैं वे उस योजना का लाभ उठा सकते हैं।
  • इस योजना के तहत राशन कार्ड धारी को 5 किलो अनाज सरकार द्वारा मुफ्त में दिया जाएगा।
  • भारत के लगभग 80 करोड़ लोगों को इस योजना का लाभ मिलेगा।
  • पीएम गरीब कल्याण योजना के लिए केंद्र सरकार ने 26,000 करोड रुपए खर्च किए हैं।
  • कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए यह योजना मई 2023 से जून 2023 तक आगे बढ़ा दी गई है।
  • प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना २०२१ की एक विशेष बात यह है कि जितने भी लोगों का राशन कार्ड में नाम दर्ज है उन सभी को 5 किलो राशन मुफ्त दिया जाएगा।
  • उदाहरण के लिए यदि आपके राशन कार्ड में 5 लोगों के नाम दर्ज है तो उन्हें 25 किलो अनाज दिया जाएगा।
  • केंद्र सरकार की इस योजना के तहत आपको हर महीने राशन कार्ड पर 5 किलो अनाज दिया जाएगा।
  • कोरोना वायरस महामारी के चलते आपको डबल राशन दिया जाएगा।
  • यदि आपको पहले हर महीने 5 किलो राशन मिलता था लेकिन अब आपको हर महीने 10 किलो राशन मिलेगा।
  • इस राशन को आप वहीं से ले सकते हैं जहां से पहले आप हर महीने राशन प्राप्त करते थे।

PMGKY कोरोना वारियर्स के लिए बीमा कवर

आप सभी को पता है कोरोना वायरस महामारी की वजह से विश्व में चारों तरफ हाहाकार मचा हुआ है। COVID-19 की वजह से देश में प्रतिदिन मौतें हो रही हैं। जिससे लोगों के अंदर भय पैदा हो गया है। लेकिन देश के कोरोना वॉरियर्स अपनी जान की परवाह न करते हुए लोगों के लिए आगे आ रहे हैं और उनकी मदद कर रहे हैं। इसी बात को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार ने निम्न वर्ग के लोगों के लिए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना की शुरुआत 26 मार्च 2020 को प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से की है।

देश के स्वास्थ्य मंत्री और परिवार कल्याण मंत्रालय ने पीएम गरीब कल्याण योजना के वर्तमान दावों को देश की जनता के बीच 24 अप्रैल 2023 तक निपटाने का दावा किया है। जिससे देश के कोरोना वॉरियर्स के लिए केंद्र सरकार द्वारा नए कवर का निर्माण किया जा सके। केंद्र सरकार के स्वास्थ्य मंत्री तथा परिवार कल्याण मंत्रालय ने ट्वीट करते हुए कोरोना वॉरियर्स के संबंध में बताया है कि Gareeb Kalyan Yojana के अंतर्गत 24 अप्रैल 2023 तक जो भी बीमा कवर उपलब्ध है उसे निपटाया जाएगा। केंद्र सरकार द्वारा कोरोना वॉरियर्स के लिए एक नया विवरण दिया गया है।

  1. स्वास्थ्य मंत्रालय समेत बीमा कंपनियों द्वारा कोरोना वॉरियर्स के लिए 50 लाख रुपए तक का बीमा कवर दिया जाएगा।
  2. परिवार कल्याण मंत्रालय ने ट्वीट करके बताया कि बीमा कवर के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय ने बीमा इंश्योरेंस कंपनियों से भी बात की है।
  3. बीमा कवर देने का मुख्य उद्देश्य कोविड-19 योद्धाओं का मनोबल बढ़ाना।
  4. कोरोना वायरस महामारी के समय कोरोना वरियर्स एक अहम भूमिका निभाई है।

PM Garib Kalyan Yojana 3.0

आप सभी को पता है देश में कोरोना महामारी की वजह से चारों तरफ हाहाकार मचा हुआ है। इस कोरोना वायरस महामारी की वजह से निम्न वर्ग के लोग तथा आर्थिक रूप से पिछड़े लोगों को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है। COVID-19 महामारी ने देश की आर्थिक रूप से कमर तोड़ के रख दी है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए हमारे देश के प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना को आगे बढ़ाने के लिए तीसरा पेज शुरू कर दिया है। देश में कोरोनावायरस महामारी की वजह से आ रही आर्थिक रूप से परेशानी को निपटने के लिए केंद्र सरकार ने तीसरा पैकेज लाने की तैयारी कर दी है। केंद्र सरकार की रिपोर्ट के अनुसार इस योजना का तीसरा फेज देश के आर्थिक रूप से पिछड़े लोगों के लिए एक सराहनीय कदम होगा।

इस तीसरे फेज के अंतर्गत देश के गरीब लोगों को अगले साल मार्च तक प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत फ्री में अनाज दिया जाएगा। केंद्र सरकार सामाजिक सुरक्षा को देखते हुए इस योजना को आगे भी बढ़ा सकती है। Pradhan Mantri Gareeb Kalyan Yojana 2023 के अंतर्गत केश ट्रांसफर योजना को भी शामिल किया गया है। केंद्र सरकार की रिपोर्ट के अनुसार तीसरे पैकेज में सरकार द्वारा 20,00,00,000 जनधन खातों और तीन करोड़ वृद्धजन, विधवा और विकलांग को कैश ट्रांसफर केंद्र सरकार द्वारा किया जाएगा।

Gareeb Kalyan Yojana (PMGKY 2.0)

आप सभी को पता है प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत भारत देश के गरीब राशन कार्ड धारकों को केंद्र सरकार द्वारा नवंबर महीने तक 5 किलो गेहूं तथा 5 किलो चावल फ्री में केंद्र सरकार द्वारा दिए जा रहे हैं। जैसा कि आप सब जानते हैं इन 5 महीनों में केंद्र सरकार ने 201 लाख टन अनाज देश के आर्थिक रूप से पिछड़े गरीब लोगों को बांटा है। देश के राज्य द्वारा 89 .76 लाख टन अनाज केंद्र सरकार से उठाया है तथा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत राज्यों ने गरीब लोगों को 60.52 लाख टन अनाज आवंटित किया है। जुलाई माह में लाभार्थियों को 35.84 लाख टन अनाज 71.68 लोगो में बांटा है। इसी प्रकार अगस्त माह में लाभार्थियों को 24.68 लाख टन अनाज 49.36 करोड़ लोगो  बांटा है।

Pradhan Mantri Gareeb Kalyan Yojana - Ration Subsidy Scheme

गरीब कल्याण योजना के लिए ईसीआर आवश्यक

देश में बहुत सारे ऐसे संस्थान हैं जिन्होंने Pradhan Mantri Gareeb Kalyan Yojana 2023 के लिए डिक्लेरेशन फॉर्म भर दिया है। लेकिन अभी भी ऐसे बहुत सारे संस्थान हैं जिन्होंने अभी तक ईसीआर जमा नहीं किया है। जिसकी वजह से उन लोगों को पीएम गरीब कल्याण योजना का लाभ नहीं मिल पाएगा। भारत देश के वे सभी संस्थान जिन्होंने अभी तक ईसीआर फाइल नहीं किया है। वह जल्दी से जल्दी ECR फाइल जमा करें और इस योजना का लाभ उठाएं।

जिन लोगों ने इस योजना के लागू होने से पहले ही ईसीआर भर दिया है। उन सब लोगों को इस योजना का लाभ मिलेगा। ऐसे लोग जिन्होंने अभी तक आधार केवाईसी अपडेट नहीं किया है। विभाग द्वारा ऐसे सदस्यों से संपर्क करें जिससे उनका आधार अपडेट आसानी से हो जाए। कृपया करके आप सभी सदस्य आधार KYC अपडेट जल्दी से जल्दी करें और इस योजना का लाभ उठाएं

PMGKY 2023 New Update

आप सभी को पता है कोरोनावायरस एक वैश्विक महामारी है। देश में कोरोना वायरस महामारी के चलते केंद्र सरकार ने ईपीएफ अधिनियम 1952 के तहत देश के सभी वर्गों को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना और आत्मनिर्भर भारत योजना का लाभ देने की घोषणा केंद्र सरकार द्वारा की गई है। इस योजना के तहत इपीएफ तथा ईपीएस योगदान का वाहन भारत सरकार द्वारा किया जाएगा। यदि आप Pradhan Mantri Gareeb Kalyan Yojana का लाभ उठाना चाहते हैं तो आपको अपने एंपलॉयर्स की ईसीआर कर्मचारी भविष्य निधि कल्याण में जमा करवानी होगी। पीएम गरीब कल्याण योजना के तहत लगभग 1,80,000 लोग लाभ उठा सकते हैं। इस योजना के अंतर्गत जून महीने में 65 करोड़ 58 लाख तथा जुलाई महीने में 5 करोड़ 60 लाख रुपए का लाभ देश के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों को पहुंचाया गया है।

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना ऑनलाइन पंजीकरण

PM गरीब कल्याण योजना 2023 (Re-Launch)

आप सभी को पता है कोरोना वायरस महामारी की वजह से देश की आर्थिक स्थिति खराब है। कोरोना वायरस महामारी की वजह से देश के निम्न वर्ग के लोगों को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है। केंद्र सरकार द्वारा Pradhan Mantri Gareeb Kalyan Yojana शुरू करने से निम्न वर्ग के लोगों को काफी राहत मिलेगी। देश के वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण जी ने लॉकडाउन के समय प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से इस योजना की घोषणा की थी। इस योजना के तहत निम्न वर्ग के लोगों को केंद्र सरकार द्वारा 26 मार्च 2020 से 30 जून 2020 तक देश में कोरोनावायरस लॉकडाउन के चलते हर महीने लगभग 80 करोड गरीब लोगों को मुफ्त में 52 राशन दिया जाएगा और साथ ही 1 किलो दाल भी दी जाएगी। पेंशन योजना को बढ़ाकर 30 नवंबर तक कर दिया है।

इस योजना के अंतर्गत देश के हर गरीब परिवार के लोगों को 5 किलो गेहूं या चावल सरकार द्वारा दिए जाएंगे। यह राशन बिल्कुल निशुल्क दिया जाएगा। खाद्य आपूर्ति मंत्रालय के अनुसार अप्रैल तथा मई के महीने में 75 करोड़ गरीब परिवार के लोगों को तथा जून के महीने में 73 करोड़ गरीब परिवार के लोगों को इस योजना के अंतर्गत कवर किया जाएगा। केंद्र सरकार द्वारा Pradhanmantri Garib Kalyan Yojana के लिए लगभग 90 हजार करोड़ रुपए की धनराशि दी जाएगी।

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना 2023

आप सभी को पता है कि केंद्र सरकार द्वारा गरीब लोगों के लिए कई प्रकार की योजनाएं शुरू की जा रही है। देश के निम्न वर्ग के लोगों को कोई परेशानी ना आए इसके लिए केंद्र सरकार व राज्य सरकारें मिलकर काम कर रही है। हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने लॉकडाउन के समय प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से 12 मई 2020 को आत्मनिर्भर भारत के लिए 20 लाख करोड रुपए पैकेज की घोषणा की है। हमारे देश की वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण जी के द्वारा दूसरे फेज के अंतर्गत 20 लाख करोड रुपए की राहत पैकेज के रूप में घोषणा की है।

इस घोषणा के माध्यम से पीएम गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत देश के जिन प्रवासी मजदूरों के पास अपना खुद का राशन कार्ड नहीं है उन मजदूरों को भी केंद्र सरकार द्वारा अब 5 किलो चावल तथा 5 किलो गेहूं और 1 किलो चना प्रति परिवार के दर से 2 महीने के लिए केंद्र सरकार द्वारा दिया जाएगा। Pradhan Mantri Gareeb Kalyan Yojana के तहत देश के लगभग 8 करोड प्रवासी मजदूरों को फायदा होगा। इस योजना के लिए केंद्र सरकार ने लगभग ₹35,000 करोड़ खर्च किए हैं।

Pradhan Mantri Gareeb Kalyan Yojana

पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना 2023 की जानकारी

देश में कोरोनावायरस महामारी के चलते हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी पूरे देश में ने लॉकडाउन लगा दिया है। देश के गरीब गरीब परिवार के लोगों को कोई परेशानी ना हो इसके लिए केंद्र सरकार ने Pradhanmantri Garib Kalyan Yojana की शुरुआत की है। इस योजना के तहत देश के लगभग 80 करोड परिवारों को इस योजना का लाभ मिलेगा। इस योजना का लाभ पहुंचाने के लिए दुनिया की सबसे बड़ी खाद्य सुरक्षा योजना को केंद्र सरकार द्वारा मंजूरी दी गई है।

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत देश के सभी राशन कार्ड धारकों को 3 महीने तक मौजूदा राशन के अतिरिक्त 2 गुना राशन दिया जाएगा। यह दोगुना राशन केंद्र सरकार द्वारा बिल्कुल मुफ्त दिया जाएगा। देशवासियों के अंदर प्रोटीन की मात्रा की कमी ना हो इसके लिए केंद्र सरकार ने 1 किलो दाल भी उपलब्ध कराई है। केंद्र सरकार की रिपोर्ट के अनुसार गेहूं ₹2 किलो चावल ₹3 किलो दिया जाएगा।

Pradhan Mantri Gareeb Anna Yojana

कल्याण योजना के अंतर्गत Transfer Amount

हमारे देश की वित्त मंत्रालय कि मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण जी ने पीएम गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत जो भी लाभार्थी हैं उनके खाते में सीमित समय सीमा के अंतर्गत धनराशि को ट्रांसफर किया है। केंद्र सरकार की रिपोर्ट के अनुसार अभी तक Pradhan Mantri Gareeb Kalyan Yojana के अंतर्गत डिजिटल पेमेंट के माध्यम से जिन लोगों के भी जन धन योजना के अंतर्गत खाते खुले हुए हैं तथा उज्जवला योजना, पीएम किसान योजना के अंतर्गत देश के निम्न वर्ग के लोगों को आर्थिक सहायता दी जा रही है।

केंद्र सरकार की इस PM Garib Kalyan Anna Yojana के अंतर्गत 28256 करोड़ रुपए की धनराशि लाभार्थियों के सीधे खाते में ट्रांसफर की गई है। केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत अप्रैल, मई और जून में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों के खाते में धनराशि ट्रांसफर की हैं। केंद्र सरकार की रिपोर्ट के अनुसार अप्रैल महीने की पहली किस्त में जारी की गई धनराशि उज्जवला योजना के लगभग 7.15 करोड़ लाभार्थियों को 5606 करोड रुपए की धनराशि सीधे उनके खाते में ट्रांसफर की है।

योजना के अनुसार मिलने वाला अनाज

केंद्र सरकार की Gareeb Kalyan Yojana के अंतर्गत देश के गरीब परिवार के हर सदस्य को 5 किलो गेहूं तथा 5 किलो चावल मुफ्त दिया जाएगा और साथ में 1 किलो दाल भी दी जाएगी। इस योजना का लाभ आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के परिवार को हर महीने दिया जाएगा। केंद्र सरकार की रिपोर्ट के अनुसार अप्रैल में 93% तथा मई में 90% और जून में 71% लाभार्थियों को भारत सरकार द्वारा अनाज फ्री में उपलब्ध कराया गया है। Pradhan Mantri Gareeb Kalyan Yojana के लिए राज्यों ने अब तक 116 लाख मैट्रिक टन अनाज केंद्र सरकार से लिया है।

New Update पीएम गरीब कल्याण योजना

आप सभी को बताए देश में कोरोना वायरस महामारी की वजह से देश की आर्थिक स्थिति सही नहीं है। मामा जी की वजह से देश के हर नागरिक को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। देश में लॉकडाउन लगे होने से देश की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। जिससे देश की जीडीपी या ग्रॉस डॉमेस्टिक प्रोडक्ट यानी सकल घरेलू उत्पाद भी कम हो गई है। फिर भी केंद्र सरकार ने गरीब लोगों का ध्यान रखते हुए उनके खाते में आर्थिक सहायता के लिए पैसे भेजे हैं। हमारे देश की वित्त मंत्रालय की मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण जी की रिपोर्ट के अनुसार 22 अप्रैल तक पीएम गरीब कल्याण योजना के तहत 33 करोड़ से अधिक गरीब परिवार के लोगों को 31,235 करोड़ रुपये की आर्थिक वित्तीय सहायता दी है।

मोहाली जिले में लाभान्वित लाभार्थी

Pradhan Mantri Gareeb Kalyan Yojana 2023 के अंतर्गत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के अनुसार मोहाली जिले में अब तक 7,000 लोगों को 3 महीनों के लिए केंद्र सरकार द्वारा 15 किलो गेहूं और 3 किलो दाल आदि राशन मुफ्त दिया गया है। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत मोहाली जिले में 87,000 लोगों को केंद्र सरकार की इस योजना में लाभान्वित किया है। जो भी व्यक्ति इस योजना का लाभ उठाना जाता है वह अपने राशन कार्ड के माध्यम से प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत फ्री में राशन प्राप्त कर सकता है।

गरीब कल्याण योजना 2023 DBT

आप सभी को पता है देश में कोरोना वायरस महामारी के प्रकोप को देखते हुए भारत देश में लॉकडाउन किसकी अभी भी बनी हुई है। की बात को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार ने सभी नागरिकों की मदद के लिए 20 लाख करोड़ रुपए के राहत पैकेज की घोषणा की है। यह घोषणा निर्मल भारत अभियान के तहत की गई है। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत केंद्र सरकार द्वारा गरीब लोगों को, मजदूरी करने वाली महिलाओं को, शारीरिक रूप से चुनौतियां,SHG, प्रवासी कार्यकर्ता आदि की मदद करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा हर कोशिश की जा रही है।

इस लॉकडाउन में भी केंद्र सरकार की कई योजनाओं के तहत देश के किसान और देश के अन्य नागरिकों से योजनाओं के द्वारा लाभान्वित किया जा रहा है और उनके खाते में DBT मोड के तहत धनराशि ट्रांसफर की जा रही है। Gareeb Kalyan Yojana के तहत देश के हर नागरिक को जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं ,उन सभी को केंद्र सरकार द्वारा फ्री में राशन उपलब्ध कराया जा रहा है।

पीएम किसान FPO योजना 2023 ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म

पीएम गरीब कल्याण योजना में मिलने वाली सुविधा

Pradhan Mantri Gareeb Kalyan Yojana के तहत मिलने वाली सुविधाएं निम्नलिखित हैं:

  • PMGKY 2023 योजना के तहत 1.7 लाख करोड़ के राहत पैकेज की घोषणा की गई है।
  • पीएम गरीब कल्याण योजना के तहत केंद्र सरकार ने किसानों के लिए पीएम किसान योजना की शुरुआत की है.
  • पीएम किसान योजना के तहत अप्रैल के पहले महीने में ₹2000 भेजे हैं।
  • PMGKY योजना के तहत 80 करोड़ राशन कार्ड धारकों को 5 किलो मुफ्त राशन दिया गया है।
  • कोरोनावायरस (डॉक्टर, नर्स, कर्मचारी) आदि को इस योजना के तहत जोड़ा गया है।
  • प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत उन्हें 50 लाख का बीमा दिया गया है।
  • ईपीएफ के तहत सरकार को अगले 3 महीने के लिए 24 % ( 12 %+ 12 %) का भुगतान किया है।
  • जनधन योजना के तहत 3 महीनों के लिए ₹500 खाते में भेजे गए हैं।
  • उज्जवला योजना के अंतर्गत 3 महीनों के लिए गैस सिलेंडर फ्री में दिया गया है।
  • कंस्ट्रक्शन वर्क के लिए 31 हजार करोड़ फंड दिया गया है।
  • SHGs – के तहत अतिरिक्त 10 लाख कोलैटरल लोन दिया गया है।

Garib Kalyan Subsidy Scheme 2023

वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण ने 26 मार्च को 1.70 लाख करोड़ प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत आर्थिक पैकेज के रूप में दिए हैं। सरकार ने गरीबों को ,किसानों को और महिलाओं को निशुल्क अनाज देने के साथ ही उनके खाते में पैसे भेज कर मदद की है। केंद्र सरकार की रिपोर्ट के अनुसार इस योजना के तहत देश के 39 करोड़ लोगों को आर्थिक रूप से गरीब लोगों को उनके बैंक अकाउंट में ₹34800 करोड़ ट्रांसफर किए हैं। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत महिलाओं को जनधन खाते में ₹500 हर महीने सरकार द्वारा दिए जा रहे हैं।

पीएम गरीब कल्याण योजना स्टेटस चेक

  1. Gareeb Kalyan Yojana को सफल बनाने के लिए केंद्र सरकार की सहायता से लोगों को मदद पहुंचा रही है।
  2. 80 करोड़ किसानों के खाते में पीएम किसान योजना के अंतर्गत 16  लाख करोड़ रुपए भेजे हैं।
  3. ₹2,000 की धनराशि डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के माध्यम से ट्रांसफर की गई है।
  4. ऐसे ही उत्तर प्रदेश सरकार ने 27 लाख 50 हजार मनरेगा मजदूरों के खाते में मजदूरी भत्ता दिया है।
  5.  इस भत्ते के अंतर्गत 611 करोड रुपए की धनराशि ट्रांसफर की है।
Pradhan Mantri Gareeb Kalyan Yojana Status

PM Kalyan योजना का उद्देश्य

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना का मुख्य उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों को केंद्र सरकार द्वारा आर्थिक सहायता पहुंचाना है। लॉकडाउन के समय गरीब लोगों को कोई परेशानी ना आए इसके लिए केंद्र सरकार ने पीएम राशन सब्सिडी योजना का भी ऐलान किया है। इस योजना के तहत जितने भी गरीब लोग हैं उन्हें हर महीने 7 किलो राशन प्राप्त करने के लिए सब्सिडी दी जाएगी। पीएम राशन सब्सिडी योजना 2023 के तहत देश के गरीब लोगों को लॉकडाउन के समय घर में रहकर ही अच्छे से जीवन यापन करने में आसानी होगी।

गरीब कल्याण योजना 2023

आप सभी को बताएं पूरे देश में योगदान की थी अभी भी बनी हुई है। कोरोनावायरस माहवारी की वजह से लोगों को खाने पीने में कई सारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र जी हम देश के गरीब लोगों के लिए खाने पीने में कोई दिक्कत ना आए इसके लिए उन्होंने पीएम गरीब कल्याण योजना की शुरुआत की है। Pradhan Mantri Gareeb Kalyan Yojana के तहत लोगों को आर्थिक रूप से मदद देने के लिए उनके खाते में पैसे ट्रांसफर किए हैं। देश की वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण जी ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत मिलने वाले सभी सुविधाओं की साथ-साथ कुछ महत्वपूर्ण घोषणाएं भी की है, जो नीचे बताई गई है।

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना की महत्वपूर्ण घोषणाएं

चिकित्सक एवं मेडिकल स्टाफ बीमा योजना

योजना के तहत केंद्र सरकार द्वारा चिकित्सा क्षेत्र में कार्यरत सभी डॉक्टर, नर्मदा मेडिकल स्टाफ और आशा वर्कर इसके साथ ही अन्य सभी स्टाफ को केंद्र सरकार की तरफ से ₹50,00,000 तक का बीमा दिया गया है। इस योजना को शुरू करने का उद्देश्य चिकित्सा क्षेत्र में जो भी डॉक्टर से तथा नर्स आदि कार्य कर रहे हैं उन को सुरक्षा प्रदान करना।

प्रधानमंत्री दिव्यांग पेंशन योजना

वित्त मंत्री श्रीमति निर्मला सीतारमण जी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा है कि देश में महामारी के चलते सरकार द्वारा देश के बुजुर्ग दिव्यांगों के लिए अगले 3 महीनों तक ₹1000 की पेंशन दी जाएगी। यह पेंशन डीबीटी के माध्यम से उनके खाते में सीधे ट्रांसफर की जाएगी। पीएम दिव्यांग पेंशन योजना के तहत लगभग तीन करोड़ लोगों को शामिल किया गया है।

स्वयं सेवा दीनदयाल योजना २०२१

केंद्र सरकार ने दीनदयाल योजना के अंतर्गत संशोधन करते हुए अब इस योजनाओं को महिला स्वयं सहायता समूह के अंतर्गत देश की महिलाओं को ₹20,000 तक का लोन दिया है। पहले यह धनराशि 10,00,000 रुपए तक सीमित थी। सरकार द्वारा जिन महिलाओं के जनधन योजना के अंतर्गत खुले हुए हैं उनको अगले 3 महीने तक ₹500 की राशि डीबीटी के माध्यम से उनके खाते में ट्रांसफर की जाएगी।

पीएम एलपीजी तथा बीपीएल योजना

देश में कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए केंद्र सरकार ने गरीब लोगों की आर्थिक स्थिति देखते हुए अगले 3 महीनों तक सभी बीपीएल धारी परिवार के लोगों को तीन एलपीजी गैस सिलेंडर बिल्कुल फ्री दिए हैं। इस योजना के अंतर्गत 8.3 लाख करोड़ लाभार्थियों को शामिल किया गया है। सरकार की उज्जवला योजना के तहत  97.8 लाख सिलेंडर जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाएं।

3 महीने का सरकार देगी ईपीएफ

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत सरकार द्वारा घोषणा की गई है कि आने वाले 3 महीनों तक भारत सरकार द्वारा इपीएफ कंट्रीब्यूशन भारत सरकार द्वारा दिया जाएगा। केंद्र सरकार द्वारा 24 कर्मचारियों के खाते में ट्रांसफर किया जाएगा। इस योजना का लाभ कर रहे हैं तथा कर्मचारियों का वेतन कम से कम ₹15000 हैं।

प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना ऑनलाइन फॉर्म

PMKGY योजना से संबंधित जरूरी बातें

  • जो लोग चिकित्सा क्षेत्र से जुड़े हैं उन्हें सरकार द्वारा ₹50,00,000 तक का जीवन बीमा दिया जाएगा।
  • इस योजना के तहत देश के किसान, मनरेगा मजदूर गरीब विधवा आदि को इस योजना के तहत जोड़ा गया है।
  • पीएम गरीब कल्याण योजना के तहत 2.82 करोड़ लोगों को 1405 करोड़ रुपये की पेंशन दी गई है।
  • इसमें शामिल वरिष्ठ, नागरिक दिव्यांग और विधवा पेंशन में दी जाने वाली राशि शामिल है।
  • बुजुर्ग और दिव्यांग लोगों को दो किस्तों में अगले 3 महीने तक ₹1000 दिए जाएंगे।
  • इस योजना में 3 करोड लोगों को लाभ मिला है।
  • उज्जवला योजना के तहत 3 महीने तक मुफ्त सिलेंडर  दिया जाएगा।
  • योजना में कम से कम 8 को लोगों को लाभ मिला।
  • पीएम जन धन योजना के तहत देश की महिला खाताधारकों को 3 महीने तक ₹500 दिए गए हैं।
  • जन धन योजना में लगभग 20 महिलाओं को लाभ मिला है

गरीब कल्याण योजना की कुछ मुख्य पॉइंट्स

योजना का लाभ राशि/ लाभ
राशन कार्डधारी यानी 80 करोड़ लोग को 5 किलो राशन अतिरिक्त फ्री में दिया जाएगा
कोरोना वारियर्स (जैसे – डॉक्टर, नर्स, स्टाफ आदि) 50,00,000 रुपए तक का बीमा
किसान (पीएम किसान योजना में रजिस्टर्ड लोग) अप्रैल के पहले सप्ताह में ₹2000
जन धन योजना (खाताधारक केवल महिलाए) 3 महीनों तक ₹500
देश के विधुर, गरीब नागरिक, विकलांग, वरिष्ठ नागरिक आदि अगले 3 महीने तक ₹1000
उज्जवला योजना अगले तीन महीने तक सिलेंडर फ्री
स्वयं सहायता समूहों 10 लाख अतिरिक्त ऋण मिलेगा
केंद्र सरकार द्वारा निर्माण मजदूर को  31,000 Cr Fund दिया गया
ईपीएफ अगले तीन महीने के लिए सरकार द्वारा 24% (12% + 12%) का भुगतान किया जाएगा

पीएम राशन सब्सिडी योजना के लाभ

  1. पीएम राशन सब्सिडी योजना का लाभ सभी राशन कार्ड धारक उठा सकते हैं।
  2. प्रधानमंत्री सब्सिडी योजना में 80 करोड लोगों को राशन सब्सिडी दिया गया है।
  3. देश के लोगों को अगले 3 महीने तक ₹2 किलो गेहूं तथा ₹3 किलो चावल दिए गए हैं।
  4. प्रधानमंत्री योजना के तहत लोगों को 3 महीने तक 7 किलो राशन मुक्त दिया गया है।
  5. इस योजना के तहत देश के 80 करोड़ लाभार्थियों को राशन सब्सिडी प्रदान किया जायेगा ।
  6. देश के लोगो को तीन महीने तक गेहू  2 रूपये प्रतिकिलो दिए गए हैं।
  7.  चावल 3 रूपये प्रतिकिलो की दर से राशन राशन की दुकानों पर दिए जाएंगे।
  8. प्रधानमंत्री राशन सब्सिडी योजना के तहत 80 करोड़ लोगो को
  9. 3 महीने तक 7 किलो राशन सरकार द्वारा फ्री दिया है।
  10. Pradhan Mantri Gareeb Kalyan Yojana के तहत 5.29 करो़ड़ लोगों को
  11. 2.65 लाख मीट्रिक टन राशन मोदी सरकार द्वारा दिया जा चुका है। जो आगे भी इसी तरह दिया जायेगा।

PMGKY 2023 में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

भारत देश के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों को Pradhan Mantri Gareeb Kalyan Yojana के अंतर्गत सब्सिडी पर केंद्र सरकार द्वारा राशन प्राप्त करने में मदद मिलेगी। जो भी निम्न वर्ग के लोग इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं उन्हें सरकार द्वारा दिए गए सभी दिशा निर्देशों का सही से पालन करना होगा। प्रधानमंत्री राशन सब्सिडी योजना के तहत जो भी लोग लाभ प्राप्त करना चाहते हैं उन्हें इसके लिए कोई रजिस्ट्रेशन नहीं करना होगा। देश के इच्छुक लाभार्थी इस योजना के तहत ₹2 किलो गेहूं और  ₹3 किलो चावल  केंद्र सरकार की इस योजना तहत दिए जाएंगे। जो भी लाभार्थी हैं राशन की दुकान पर जाकर अपने राशन कार्ड के माध्यम से प्रधानमंत्री राशन सब्सिडी योजना का लाभ उठा सकते हैं। गरीब कल्याण योजना फॉर्म 2023 PDF आपको अपने राशन डीलर के पास मिल जाएगा।

गरीब कल्याण अन्न योजना हेल्पलाइन नंबर

Pradhan Mantri Gareeb Kalyan Yojana को केंद्र सरकार द्वारा अलग-अलग भागों में बाँटा गया है, जिसमें फ्री अन्न योजना भी शामिल है। फ्री राशन सब्सिडी स्कीम की अधिक जानकारी के लिए खाद्य आपूर्ति विभाग के टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर 1800-180-0150 & 1967 पर फोन करें या अपने ग्राम प्रधान/ वार्ड मेंबर से संपर्क करें। धन्यवाद-

प्रधानमंत्री द्वारा शुरू की गयी अन्य सरकारी योजनाओं की सूची 2023-2024

Tags related to this article
Categories related to this article
PM Modi Yojana, Central Govt Scheme

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top