हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट दिल्ली 2023: Book My HSRP, स्टेटस चेक ऑनलाइन

High-Security Number Plate Online Registration | हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट ऑनलाइन अप्लाई दिल्ली 2023 | Book My HSRP Portal & Check Status | हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट स्टेटस चेक


अब सभी राज्य सरकारों ने हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट या हाई सिक्योरिटी रजिस्टर्ड नंबर प्लेट (HSRP) को लागू कर दिया है। अगर आपके पास High Security Registered Number Plates यानि HSRP नहीं है तो दिल्ली सरकार ने अब चालान भी काटने शुरू कर दिए हैं। ऐसा इसलिए किया जा रहा है कि लोगों को हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट (HSRP) के लिए जागरूक किया जा सके। दिल्ली सरकार की यह सेवा राज्य में रहने वाले लोगों की सहूलियत के रूप में शुरू की गयी है। अगर आपने अभी तक HSRP व्हीकल नंबर प्लेट के लिए आवेदन नहीं किया है तो आज ही आवेदन करें और अपना चालान काटने से बचे।

Delhi High Security Number Plate Apply Online

दिल्ली के लोग अब घर बेठे ही 4 व्हीलर्स (Car) या 2 व्हीलर्स (Bike, Scooty) के लिए ऑफिसियल वेबसाइट hsrpdelhi.com पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट (HSRP) के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। दिल्ली के सभी निवासी जिनके पास अपने पुराने वाहनों पर HSRP नहीं है, वे ऑनलाइन अपॉइंटमेंट बुक कर सकते हैं और HSRP प्लेट की स्थिति को ऑनलाइन भी देख सकते हैं। हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट स्टेटस चेक करने की सुविधा भी ऑनलाइन उपलब्ध है। साथ ही HSRP Online Appointment Status भी देख सकते हैं।

High-Security Number Plate Delhi, Book My HSRP, Check Status

High Security Registered Number Plates (HSRP) की जरूरत

आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट (SC) के निर्देशों के अनुसार, दिल्ली के परिवहन विभाग (Transport Department of Delhi) ने 12 अक्टूबर 2018 से पुराने वाहनों में पुरानी नंबर प्लटेस को हटा कर नई सुरक्षित (Tamper-Proof) नंबर प्लटेस को लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। ऐसा इसलिए किया जा रहा है कि कोई गाडी के नंबर प्लेट को टेम्पर या Customized न कर सके। इससे व्हीकल के चोरी होने का खतरा भी कम होगा और पुलिस चोरी हुए गाडी को ट्रेस कर सकेगी। HSRP की फुल फॉर्म High Security Registration Plate है और इसे कहीं जगहों में शार्ट में High-Security Number Plate भी कहा जाता है।

दिल्ली में नए वाहन अब पहले से ही अधिकृत हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के साथ आ रहे हैं। लेकिन अधिकांश पुराने वाहनों में ये नई सुरक्षित अथवा हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेटें नहीं हैं। परिवहन विभाग के अनुमानों के अनुसार, लगभग 40 लाख वाहन हैं जिनमें चार पहिया (4 Wheeler) और दुपहिया (2 Wheeler) शामिल हैं, जिनके पास अभी तक नई नंबर प्लेट्स (HSRP) नहीं हैं। एचएसआरपी लगाने की मंजूरी दिल्ली में पहली बार वित्त वर्ष 2012-13 में हुई थी और अब परिवहन विभाग हर वाहन में चरणबद्ध तरीके से इन एचएसआरपी प्लेटों को लगाने की प्रक्रिया को पूरा कर रहा है। इसके लिए सरकार ने एक आधिकारिक पोर्टल भी लॉन्च किया है।

हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट ऑनलाइन अप्लाई Delhi

परिवहन विभाग इन अधिकृत High-Security Number Plate (HSRP) की प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए ऑनलाइन आवेदन प्राप्त कर रहा है। साथ ही इन नंबर प्लटेस के लिए अपॉइंटमेंट ऑनलाइन भी बुक (Book my HSRP) किया जा सकता है। अभी के लिए दिल्ली में 1 जनवरी 2011 से 30 अप्रैल 2012 में पंजीकृत हुए वाहनों की प्लेटों को ही बदला जा रहा है। दिल्ली में HSRP Registration के लिए पूरी प्रक्रिया नीचे दी गई है:

  1. दिल्ली में एचएसआरपी के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट hsrpdelhi.com पर जाएं।
  2. या सीधे इस लिंक Apply Online for HSRP in Delhi पर क्लिक करें।High-Security Number Plate Online Registration
  3. वेब होमपेज पर, नीचे दिखाए गए “Book HSRP Plate Appointment & Pay Fee Online” टैब पर क्लिक करें।
  4. इसके बाद, “HSRP Fitment Appointment Booking” पेज दिखाई देगा।
  5. यहां वाहनों के मालिकों को अपने वाहन की पंजीकरण संख्या (Registration Number), चेसिस संख्या (Chassis Number) और अपने मोबाइल नंबर के बारे में जानकारी देनी होगी।
  6. परिवहन विभाग से वाहनों की डीटेल मिलने के बाद ही रजिस्ट्रेशन प्लेटों को लगाने वाले विक्रेता द्वारा आगे की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। जिसके बाद, आप हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट अपने व्हीकल में लगवा सकते हैं।

दिल्ली में HSRP के लिए ऑनलाइन आवेदन करें

सावधान!!! अगर आपको सड़क के किनारे कोई दुकान दिखे, जहां पर नकली नंबर प्लटेस लगाई जाती है, जो हूबहू हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट की तरह दिखती है। तो आप कृपया ऐसी नंबर प्लटेस का इस्तेमाल ना ही करें तो अच्छा है। आपको बता डे कि यह डुप्लिकेट नंबर प्लेटें आपको सजा करवा सकती हैं। इसलिए, दिल्ली सरकार चाहती है की दिल्ली के नागरिक High-Security Number Plate (HSRP) के लिए सिर्फ ऑनलाइन ही आवेदन करें।

एचएसआरपी दिल्ली केंद्र (HSRP Delhi Center) में भीड़-भाड़ से बचने के लिए और यह सुनिश्चित करने के लिए कि वाहन मालिकों को किसी तरह की परेशानी ना हो, इसलिए इस प्रक्रिया को ऑनलाइन ही रखा गया है।

High Security Registration Plates (HSRP) For A New Vehicle: Click Here

हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट दिल्ली के लिए फीस चार्ट

Fee Chart for High-Security Number Plate Delhi – दिल्ली में सुरक्षित नंबर प्लेट के लिए ऑनलाइन आवेदन करने से पहले सभी नागरिक रजिस्ट्रेशन की फीस कितनी है यह नीचे देख सकते हैं:

एचएसआरपी दर चार्ट 2020-2023 (HSRP Rate Chart):
Vehicle Details  Unit Rate
दोपहिया स्कूटर, मोटरसाइकिल और मोपेड के स्नैप लॉक फिक्सिंग सहित रजिस्ट्रेशन प्लेट का पूरा सेट 1 सेट 69
स्नैप लॉक, तीसरी रजिस्ट्रेशन प्लेट और तीन-पहिया (यात्रियों और सामान) और अमान्य गाड़ियों के लिए फिक्सिंग सहित रजिस्ट्रेशन प्लेट का पूरा सेट 1 सेट 86
स्नैप लॉक, तीसरी रजिस्ट्रेशन प्लेट और लाइट मोटर वाहन / यात्री कारों के लिए फिक्सिंग सहित प्लेट का पूरा सेट (ट्रैक्टर को छोड़कर) 1 सेट 213
स्नैप लॉक और ट्रैक्टरों के लिए फिक्सिंग सहित रजिस्ट्रेशन प्लेट का पूरा सेट 1 सेट 69
स्नैप लॉक, तीसरी रजिस्ट्रेशन प्लेट और मध्यम वाणिज्यिक वाहन / भारी कमर्शियल वाहन / ट्रेलर के लिए फिक्सिंग सहित रजिस्ट्रेशन प्लेट का पूरा सेट 1 सेट 220

Note – हालांकि दिल्ली में केवल 13 Authorized HSRP Centers हैं जहां पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाए जाते हैं। इन केंद्रों की सूची को आप इस आधिकारिक वेबसाइट hsrpdelhi.com पर आसानी से देख सकते हैं। साथ ही आप High-Security Number Plate for Old Vehicle की पूरी जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं।

हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट स्टेटस चेक (HSRP Status Online)

सभी नागरिक जिन्होंने एचएसआरपी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया है या पहले ही High-Security Number Plate Online Application कर चुके हैं, अब वे अपनी एचएसआरपी प्लेट की स्थिति ऑनलाइन देख सकते हैं।

एचएसआरपी ऑनलाइन आवेदन की स्थिति की जांच करने की पूरी प्रक्रिया नीचे दी गई है:

  1. सर्वप्रथम आपको Book My HSRP की आधिकारिक वेबसाइट hsrpdelhi.com पर जाना होगा।
  2. बुक माय हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट पोर्टल के होम पेज पर, “Check HSRP Plate Status” टैब पर क्लिक करें।
  3. इसके बाद, एचएसआरपी नंबर प्लेटों के लिए स्थिति जांच करने के लिए पेज कुछ इस तरह दिखाई देगा:
  4. यहां उम्मीदवार अपनी एचएसआरपी नंबर प्लेट (HSRP Number Plate) की स्थिति की जांच कर सकते हैं और फिर अपने वाहनों पर एचएसआरपी लगवाने के लिए निश्चित तारीख पर केंद्र जा सकते हैं।
  5. इसी तरह आप हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार, राजस्थान सहित सभी राज्यों में बनवा सकते हैं।

अन्य राज्यों में उच्च सुरक्षा नंबर प्लटेस के लिए आवेदन करें

अब सभी अधिकृत डीलरों के पास हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट (High-Security Number Plate) देने के लिए पूरी सुविधा है। इसलिए वाहन मालिकों को जल्द से जल्द ऑनलाइन अपॉइंटमेंट ले लेनी चाहिए और इस काम को पूरा करा लेना चाहिए। नए नंबर प्लेट के अलावा, केंद्रों में आने वाले सभी वाहनों को होलोग्राम-आधारित रंग के स्टिकर भी मिलेंगे, जो वाहन में इस्तेमाल होने वाले ईंधन के प्रकार को बताएंगे।

High-Security Number Plate (HSRP) की अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट https://www.bookmyhsrp.com/ पर जाइये। इस पोर्टल की मदद से आप Delhi-NCR के सहित पूरे उत्तर प्रदेश में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। साथ ही यहाँ पर आप Track Your Order, Reschedule Appointment, Cancel Order, Receipt Validity, etc ऑनलाइन चेक कर सकते हैं।

UP HSRP – हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट ऑनलाइन अप्लाई उत्तर प्रदेश

Book My HSRP Contact Details (Helpline)

  • General Enquiry;
  • Toll-Free Number: 1800-1200-201 (Only working days between 09 AM to 06 PM)
  • Customer Care Email: online@bookmyhsrp.com
  • HSRP Grievance;
  • Dealer Point Grievance Cell Email: grievance@bookmyhsrp.com
  • Grievance Cell Number: 89297-22201
  • Home Delivery Grievance Cell Email: homegrievance@bookmyhsrp.com
  • Home Delivery Grievance Cell Mobile: 89297-22202

Corporate Office: Rosmerta Safety Systems Pvt Ltd, 137, Udyog Vihar, Phase 1, Gurugram – 122016 (India)

Parivahan Sewa High Security Registration Plates (HSRP) Notification PDF

दिल्ली सरकार द्वारा शुरू की गयी अन्य योजनाओं की जानकारी हेतु यहाँ क्लिक करें

Tags related to this article
Categories related to this article
Delhi Govt Scheme, Online Application Form

2 thoughts on “हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट दिल्ली 2023: Book My HSRP, स्टेटस चेक ऑनलाइन”

Leave a Comment

Your email address will not be published.

Scroll to Top