(आवेदन) फ्री सिलाई मशीन योजना 2024: रजिस्ट्रेशन फॉर्म, PM Free Silai Machine

केंद्र सरकार ने देश की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और स्वरोजगार प्रदान करने के लिए “प्रधानमंत्री मुफ्त सिलाई मशीन योजना 2024” की शुरुआत की है। आपको बता दें कि मोदी सरकार की यह योजना आत्मनिर्भर भारत के तहत देश की गरीब महिलाओं को रोजगार दिलाने में मदद करेगी। इस योजना के तहत सरकार का लक्ष्य है कि पूरे देश में महिलाओं को सशक्त बनाया जाए, ताकि महिलाएं किसी पर बोझ न हो। वैसे तो सरकार पूरे देश में गरीब परीवारों को मुफ्त में सिलाई मशीन बाँट रही है। परन्तु अभी फिलहाल यह Silai Machine Yojana कुछ चुनिंदा राज्यों में चल रही है। जिसमें मुख्य रूप से महाराष्ट्र, राजस्थान, गुजरात, कर्नाटक, हरियाणा, मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश राज्य शामिल है।

PM Free Silai Machine Yojana In Hindi

Pradhan Mantri Free Silai Machine Yojana 2024

पीएम मुफ्त सिलाई मशीन योजना के अंतर्गत भारत सरकार हर राज्य की श्रमिक महिलाओं को 50 ,000 से अधिक फ्री में सिलाई मशीन प्रदान की जाएगी। निशुल्क सिलाई मशीन योजना २०२१ के तहत भारत के सभी राज्यों के ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों की आर्थिक रूप से कमज़ोर वर्ग की महिलाओं को शामिल किया जाएगा। इस योजना की मदद से पूरे देश में महिलाओं को प्रोत्साहन मिलेगा व सभी महिलाएं अपनी रोज की छोटी-छोटी जरुरतों को पूरा कर सकेंगी। सिलाई मशीन की मदद से महिलाएं कपडों की सिलाई करके अपनी आय का साधन जोड़ सकती है, ताकि महिलाओं को अपनी सभी छोटी-छोटी जरुरतों को पूरा करने के लिए पैसे न माँगने पड़े और साथ ही वे अपने परिवार को सहारा भी दे सकें।

मुख्यमंत्री मुफ्त सिलाई मशीन योजना के तहत सभी लाभार्थी को सरकार द्वारा सहायता राशि प्रदान की जाएगी। इस योजना के अंतर्गत देश की जो इच्छुक महिलाएं फ्री सिलाई मशीन लेना चाहती है, उन्हें इसके लिए पहले आवेदन करना होगा। फ्री सिलाई मशीन योजना ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए आवेदक को इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।

Overview of PM Free Silai Machine Yojana

योजना का नाम फ्री सिलाई मशीन योजना 2024
शुरू की गयी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा
लागू की गयी देश के सभी राज्यों में
उद्देश्य देश की गरीब महिलाओं को निशुल्क सिलाई मशीन प्रदान करना
लाभार्थी आर्थिक रूप से कमजोर और श्रमिक महिलाएं
आवेदन प्रक्रिया ऑफलाइन मोड
आधिकारिक वेबसाइट https://www.india.gov.in/
आर्टिकल कैटेगरी केंद्र सरकार योजना

श्रमिक महिलाओं के लिए मुफ्त सिलाई मशीन योजना

प्रधानमंत्री मुफ्त सिलाई मशीन योजना के अंतर्गत देश की सभी श्रमिक महिलाओं को सरकार द्वारा निशुल्क सिलाई मशीन प्रदान की जाएगी। जिसके ज़रिये श्रमिक महिलाएं घर बैठे लोगों के कपडे सी कर अच्छी आमदनी अर्जित कर सकती है। इस Free Silai Machine Yojana 2024 के अंतर्गत जो महिला लाभ प्राप्त करना चाहती है, उनकी आयु 20 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। कुछ महिलाएं अपनी बुनियादी आवश्यकता पूरी नहीं कर सकती हैं और कुछ ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं की स्थिति भी बदतर है। महिलाओं की स्थिति में सुधार करने के लिए सरकार ने यह एक बहुत अच्छी पहल की है और पात्र महिलाओं को मुफ्त में सिलाई मशीन वितरित की है। यह योजना महिलाओं को स्वयं-निर्भर बनने में सहायता करती है और वे स्वयं के लिए स्वयं-रोजगार का प्रबंधन करने में सक्षम हो जाती हैं।

मुफ्त सिलाई मशीन योजना 2024 का उद्देश्य

भारत देश की कई गरीब परिवारों की महिलाएं आर्थिक रूप से कमज़ोर होने की वजह से अपनी कई आवश्यकताओ को पूरा नहीं कर पाती। इन बातों की तरफ ध्यान देते हुए केंद्र सरकार ने आर्थिक रूप से कमज़ोर इन सभी महिलाओ को निशुल्क सिलाई मशीन देने की घोषणा की है। इसके अलावा योजना के मुख्य उद्देश्य निम्नलिखित है:

  1. Free Silai Machine Yojana के ज़रिये देश की महिलाओं को स्वरोजगार के लिए प्रेरित किया जाएगा, ताकि वे आत्मनिर्भर और सशक्त बन सके। जिससे देश का समग्र विकास हो।
  2. सरकार पूरे देश में गरीब परीवारों को मुफ्त में सिलाई मशीन बाँट रही है, जिसके तहत हर घर में रोजगार पहुँचाना है।
  3. इस योजना के ज़रिये देश की श्रमिक महिलाओं को भी रोजगार के लिए प्रेरित करना है।
  4. साथ ही श्रमिक महिलाएं योजना के अंतर्गत Free Sewing Machine प्राप्त करके अपना और अपने परिवार का भरण-पोषण अच्छे से निर्वाह कर सकेगी।

योजना हेतु पात्रता/ योग्यता शर्तें

Mukhyamantri Free Silai Machine Yojana का लाभ उठाने के लिए आवेदक को निम्नलिखित पात्रता मानदंड को पूरा करना होगा।

  • इस योजना के अंतर्गत केवल आर्थिक रूप से कमजोर महिलाएं ही आवेदन कर सकती है।
  • मुफ्त सिलाई मशीन योजना के तहत आवेदन करने वाली महिलाओं की आयु 20 से 40 वर्ष तक होनी चाहिए।
  • योजना के अंतर्गत देश की ग्रामीण व शहरी क्षेत्र की श्रमिक महिलाएं पात्र होंगी।
  • Free Silai Machine Yojana 2024 के अंतर्गत महिला के पति की आय 12,000 रुपये प्रति माह से कम होनी चाहिए।
  • इसके साथ ही देश की विधवा और विकलांग महिलाएं भी इस योजना का लाभ उठा सकती हैं।

प्रधानमंत्री युवा योजना ऑनलाइन पंजीकरण 2024

नि:शुल्क सिलाई मशीन के लिए जरूरी दस्तावेज

List of Required Documents for Free Silai Machine Yojana – अगर आप भी इस सरकारी सिलाई मशीन योजना का लाभ उठाने चाहते हो तो आपके पास निम्नलिखित आवश्यक दस्तावेज होने चाहिए।

  • आवेदिका का आधार कार्ड
  • पासपोर्ट-साइज फोटो
  • आयु प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • सामुदायिक प्रमाण पत्र
  • विकलांग प्रमाण पत्र (यदि हो)
  • निराश्रित विधवा प्रमाण पत्र (यदि हो)
  • मोबाइल नंबर, इत्यादि

प्रधानमंत्री फ्री सिलाई मशीन योजना हेतु ऑनलाइन आवेदन फॉर्म

जो इच्छुक उम्मीदवार इस PM Free Silai Machine Yojana 2024 के तहत आवेदन/ पंजीकरण करना चाहते हैं, उन्हें नीचे दी गयी आसान सी प्रक्रिया का पालन करना होगा।

  1. सबसे पहले आपको भारत सरकार की ऑफिसियल वेबसाइट https://www.india.gov.in/ में जाकर योजना का निर्धारित आवेदन फॉर्म प्राप्त करना होगा। या फिर नीचे दिए लिंक पर सीधे क्लिक करके सिलाई मशीनों की मुफ्त आपूर्ति के लिए एप्लीकेशन फॉर्म पीडीएफ फॉर्मेट में डाउनलोड करें।
  2. Download: Free Sewing Machine Application Form PDF

    Sewing Machine Scheme Application Form PDF

  3. फॉर्म डाउनलोड करने के बाद, उसमे पूछी गयी सभी जानकारी जैसे- नाम, पता, आधार नंबर, मोबाइल नंबर आदि को ध्यानपूर्वक भरे। अधूरा भरा फार्म संबंधित प्राधिकारी के द्वारा निरस्त किया जा सकता है।
  4. अंत में सम्बंधित कार्यालय में जाकर आवेदन पत्र को सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ जमा कर दें।
  5. जिसके बाद, आपके आवेदन पत्र का कार्यालय के अधिकारी द्वारा सत्यापन किया जाएगा।
  6. सत्यापन प्रक्रिया पूरी होने के बाद, आपको निःशुल्क सिलाई मशीन योजना 2024 के अंतर्गत Free Sewing Machine दी जाएगी। इस तरह से आप इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।

सरकारी सिलाई मशीन योजना में शामिल राज्यों की सूची

Pradhan Mantri Free Silai Machine Yojana को इस समय केवल कुछ ही राज्यों में लागू किया गया है जैसे कि उत्तराखंड, यूपी, मप्र, छत्तीसगढ़, बिहार, झारखण्ड, राजस्थान, हरियाणा, गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक आदि। आने वाले समय में इस योजना को पूरे देश में लागू कर दिया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए अपने ग्राम प्रधान, वार्ड मेंबर, या नजदीकी आंगनवाड़ी केंद्र में संपर्क करें। प्रधानमंत्री द्वारा शुरू की गयी अन्य स्वरोजगार योजनाओं की जानकारी हेतु नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें।

PM Modi Sarkari Yojana List In Hindi 2024

Tags related to this article
Categories related to this article
Online Application Form, PM Modi Yojana

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top