CG Scholarship Scheme List 2023 | छत्तीसगढ़ छात्रवृत्ति ऑनलाइन आवेदन फॉर्म | छत्तीसगढ़ राज्य छात्रवृत्ति योजना सूची | school scholarship.cg.nic.in Portal Online Registration, Benefits & Eligibility List
छत्तीसगढ़ शासन द्वारा कोई जनकल्याणकारी योजना राज्य के गरीब व वंचित लोगों के लिए शुरू की गयी है। जिससे आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग भी आम लोगों की तरह जीवन-यापन कर सके। आज के समय में गरीब छात्र एवं छात्राओं को शिक्षा प्राप्त करने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ती है। लगातार बढ़ती महंगाई और ऊपर से पढाई का बढ़ता खर्चा, गरीब छात्रों को उच्च शिक्षा लेने से रोकता है। ऐसे में कोई राज्य सरकारें गरीब व मेधावी छात्रों को प्रोत्साहित करने के लिए उन्हें कुछ सहायता राशि प्रदान करती है, जिससे कि ऐसे छात्र एवं छात्राएं अपनी शिक्षा की ओर अग्रसर रहें और उन्हें इसके लिए वित्तीय रूप से परेशान न होना पड़े।
छत्तीसगढ़ स्कॉलरशिप स्कीम ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
हमारे देश के कई राज्यों में ऐसी विभिन्न छात्रवृत्ति योजनाएं चल रही हैं, जिससे गरीब छात्रों को शिक्षा के लिए वित्तीय रूप से सहायता दी जाती है। हम यहाँ छत्तीसगढ़ राज्य की बात कर रहे हैं, तो आपको बता दें कि इस राज्य में कम से कम 10 से भी ज्यादा ऐसी स्कॉलरशिप स्कीम्स चल रही है, जिससे राज्य में रहने वाले सभी गरीब एवं निम्न वर्गों के छात्रों को सीधे लाभ प्राप्त हो रहा है। तो आइये जानते है इस लेख के माध्यम से कि ऐसी कौन-कौन सी सीजी छात्रवृत्ति (स्कॉलरशिप) योजनाएं है, जोकि छत्तीसगढ़ राज्य में अभी चल रही है।
छत्तीसगढ़ छात्रवृत्ति योजना लिस्ट 2023 | CG Scholarship
आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ छात्रवृत्ति पोर्टल 2023 पर अभी कई प्रकार की स्कॉलरशिप उपलब्ध है, जो कई प्रकार से छात्रों को लाभ प्रदान करती है। इनमें से मुख्य रूप से छत्तीसगढ़ प्री-मैट्रिक और पोस्ट-मैट्रिक छात्रवृत्ति योजनाएं, नौनिहाल छात्रवृत्ति योजना, दिव्यांग छात्रवृत्ति योजना, मुख्यमंत्री ज्ञान प्रोत्साहन योजना, मेधावी छात्र शिक्षा प्रोत्साहन योजना आदि शामिल है। इन छात्रवृत्ति योजनाओं का लाभ उठाने के लिए आपको सबसे पहले सरकार द्वारा निर्धारित पात्रता शर्तो को पूरा करना होगा। उसके बाद ही आप सम्बंधित स्कॉलरशिप के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। CG Scholarship Portal के माध्यम से अब आप किसी भी छात्रवृत्ति योजना के लिए ऑनलाइन अप्लाई या पंजीकरण कर सकते हो। अधिक जानकारी के लिए पूरा आर्टिकल अंत तक ध्यानपूर्वक पढ़ें।
Chhattisgarh Govt All Scholarship Schemes List 2023
क्रमांक | CG Scholarship/ छात्रवृत्ति योजनाओं के नाम |
1 | अनुसूचित जाति/ जनजाति/ ओबीसी छात्रों के लिए प्री-मेट्रिक स्कॉलरशिप |
2 | CG राज्य छात्रवृत्ति योजना |
3 | SC/ ST/ OBC छात्रों के लिए पोस्ट-मेट्रिक स्कॉलरशिप |
4 | कन्या साक्षरता प्रोत्साहन योजना |
5 | अनक्लियर बिज़नेस स्कॉलरशिप स्कीम |
6 | मुख्यमंत्री ज्ञान प्रोत्साहन पहल योजना |
7 | विकलांग स्कॉलरशिप योजना |
8 | डीटीई छत्तीसगढ़ स्कॉलरशिप |
9 | नौनिहाल स्कॉलरशिप स्कीम |
10 | छत्तीसगढ़ मेधावी छात्र शिक्षा प्रोत्साहन योजना |
छत्तीसगढ़ की सभी छात्रवृत्ति योजनाओं की सूची (हिंदी में)
यहाँ नीचे खंड में आप छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा शुरू की गयी सभी छात्रवृत्ति योजनाओं के बारे में जानकारी (CG Govt All Scholarship Schemes Details) प्राप्त कर सकते हैं। साथ योजना हेतु पात्रता मानदंड व आवेदन प्रक्रिया भी देख सकते हैं।
छत्तीसगढ़ राज्य में हाल ही में कौन-कौन सी छात्रवृत्ति योजनायें लागू हैं, उनके बारे में सभी जानकारी इस प्रकार से है:
Pre-matric Scholarship Scheme for SC/ ST/ OBC Students
यह छात्रवृत्ति योजना छत्तीसगढ़ राज्य में एसटी/ एससी और ओबीसी के छात्र एवं छात्राओं के लिए है, जिसे अनुसूचित जाति और जनजाति कल्याण विभाग की देख-रेख में शुरू किया गया है। पूर्व माध्यमिक छात्रवृत्ति योजना में योग्य ओबीसी श्रेणी की छात्राओं को प्रतिवर्ष 600 रुपए एवं पात्र छात्रों को प्रतिवर्ष 450 रुपए स्कॉलरशिप के रूप में दिए दिए जाते है। वही यदि वे अनुसूचित जाति एवं जनजाति से संबंध रखते हैं तो ऐसे में छात्राओं को 1000 रुपए एवं छात्रों को 800 रुपए प्रतिवर्ष छात्रवृत्ति के रूप में प्रदान किये जाते हैं।
- इसके लिए केवल वे छात्र-छात्राएं पात्र होंगे, जोकि प्री-मेट्रिक स्तर पर अध्ययन कर रहे हैं।
- साथ ही जिनकी परिवारिक सालाना आय 2 लाख रुपये से अधिक नहीं है।
- इसके लिए उन्हें अपना जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, हाल ही में पास की गई कक्षा की मार्कशीट, आवासीय प्रमाण पत्र, बैंक पासबुक, आधार कार्ड एवं अपनी पासपोर्ट-साइज़ की फोटो आदि दस्तावेज आवेदन फॉर्म के साथ जमा करनी होगी।
- इस योजना में आवेदन करने की अवधि अक्टूबर से दिसम्बर के बीच की है और इस दौरान आप छत्तीसगढ़ छात्रवृत्ति पोर्टल 2.0 http://mpsc.mp.nic.in/CGPMS/Default.aspx पर जाकर ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर कर कर सकते है।
Rajya Chhatravritti Yojana Chhattisgarh 2023
इस स्कॉलरशिप स्कीम को भी एससी/ एसटी एवं ओबीसी श्रेणी के छात्र एवं छात्राओं के लिए शुरू किया गया हैं और इसकी देख-रेख भी अनुसूचित जाति और जनजाति कल्याण विभाग द्वारा की जा रही है। CG राज्य छात्रवृत्ति योजना में वे छात्र एवं छात्राएं जोकि कक्षा 3 से कक्षा 5 तक में पढ़ाई कर रहे हैं, उन्हें प्रतिवर्ष 500 रुपये दिए जा रहे है। इसके अलावा वे छात्र एवं छात्राएं जोकि SC/ ST Category के हैं और कक्षा 6 से कक्षा 8 के बीच में पढ़ाई कर रहे हैं, ऐसी छात्राओं को 800 रुपये एवं छात्रों को 600 रुपये प्रतिवर्ष प्राप्त होते हैं। यदि छात्र ओबीसी श्रेणी से है तो फिर ऐसी छात्राओं को 450 रुपये एवं छात्रों को 300 रुपये की छात्रवृत्ति सालाना प्रदान की जाती है।
- इसके लिए आवश्यक है कि लाभार्थी इन्हीं कक्षाओं में पढ़ाई कर रहा हो तभी उन्हें इसका लाभ प्राप्त हो सकता है।
- साथ ही उनका परिवार आयकर के दायरे में नहीं आता हो, और उनके पास 10 एकड़ से ज्यादा जमीन नहीं होनी चाहिए।
- इसके लिए आवेदकों को वही सब दस्तावेजों की आवश्यकता होगी, जोकि ऊपर दर्शाए गये है।
- इसके लिए भी उम्मीदवार अक्टूबर से दिसंबर तक के महीने में आवेदन कर सकते है।
- इसमें भी छात्र आवेदन ऑनलाइन छत्तीसगढ़ छात्रवृत्ति पोर्टल 2.0 की अधिकारिक वेबसाइट में जाकर कर सकते है।
Post-matric Scholarship Scheme for SC/ ST/ OBC Students
इस स्कॉलरशिप योजना में भी एसटी/ एससी एवं ओबीसी श्रेणी के लोग शामिल हैं, और इसे भी अनुसूचित जाति और जनजाति कल्याण विभाग के तहत चलाया जा रहा है। इस योजना के तहत वे छात्र एवं छात्राएं जोकि एसटी/ एससी श्रेणी के हैं और हॉस्टल में रहकर पढ़ाई कर रही हैं, उन्हें प्रतिवर्ष 3,800 रुपये और जो हॉस्टल में नहीं रह रहे हैं, उन्हें 2250 रुपये छात्रवृत्ति के रूप में दिए जाते है। इसके अलावा वे छात्र एवं छात्राएं जोकि ओबीसी श्रेणी के हैं, उनमें से जो हॉस्टल में रहने वाले छात्र एवं छात्राएं हैं उन्हें 11वीं कक्षा में 1,000 रुपए एवं 12वीं कक्षा में 1100 रुपए दिए जाते हैं। यदि वे हॉस्टल में नहीं रह रहे हैं तो उन्हें 11 वीं कक्षा में 600 रुपए और 12 वीं कक्षा में 700 रुपए प्रतिवर्ष प्रदान करने का प्रावधान है।
- इसके लिए यह आवश्यक है कि आवेदन करने वाले अनुसूचित जाति/ जनजाति एवं ओबीसी कैटेगरी से संबंधित हो।
- एससी/ एसटी श्रेणी के लाभार्थी के परिवार की सालाना आय 2.50 लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए।
- ओबीसी श्रेणी के लाभार्थी के परिवार की सालाना आय 1 लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए।
- इसके साथ ही लाभार्थी यदि पोस्ट-मेट्रिक स्तर की पढ़ाई कर रहा हो तभी वह इस योजना में आवेदन करने के लिए पात्र है।
- इस उच्च माध्यमिक छात्रवृत्ति योजना 2023 में आवेदन करने की अवधि एवं प्रक्रिया और साथ ही आवश्यक दस्तावेज ऊपर दी हुई योजना के समान ही है।
Kanya Saksharta Protsahan Yojana 2023 CG
कन्या साक्षरता प्रोत्साहन योजना केवल अनुसूचित जाति और जनजाति के लोगों के लिए है, जिसे छत्तीसगढ़ के समाज कल्याण विभाग के तहत शुरू किया गया था। इस योजना में जो भी छात्राएं एसटी/ एससी श्रेणी के हैं और इस योजना में योग्य लाभार्थी हैं, उन्हें 500 रुपए प्रतिवर्ष छात्रवृत्ति स्वरूप प्रदान किये जाते हैं। इस योजना में केवल छात्राओं को आवेदन करने की अनुमति दी गई है।
- यानि कि इस स्कॉलरशिप स्कीम में केवल छात्राएं ही शामिल होकर लाभ प्राप्त कर सकती हैं।
- साथ ही इसमें लाभार्थी कक्षा 5 वीं या उससे ऊपर की कक्षा में पढ़ाई कर रही हो तभी वे इसके लिए योग्य है।
- अतः इस योजना में आवेदन सितंबर से दिसंबर तक के बीच में लाभी भी किया जा सकता है।
- इसमें आवेदन करने के लिए ऑनलाइन छत्तीसगढ़ छात्रवृत्ति पोर्टल पर जाएँ और निर्धारित फॉर्मेट में आवेदन पत्र भरें।
- इसके बाद, भरे हुए आवेदन पत्र को जरूरी दस्तावेजों के साथ संस्था प्रमुख के माध्यम से जिला समाज कल्याण या जनपद पंचायत कार्यालय में जमा कर दें।
- इसके लिए आपको जाति प्रमाण पत्र, आवासीय प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, पासबुक की फोटोकॉपी और पासपोर्ट आकार की फोटो की आश्यकता पड़ेगी और फिर इस तरह से आवेदन कर आप योजना का लाभ प्राप्त कर सकेंगे।
Unclean Business Scholarship Scheme 2023
इस योजना में आवेदक एससी/ एसटी एवं ओबीसी श्रेणी के है, और इसे भी छत्तीसगढ़ के समाजिक कल्याण विभाग द्वारा शुरू किया गया है। अनक्लिन बिज़नेस स्कॉलरशिप स्कीम में योग्य आवेदकों को 1850 रुपये छात्रवृत्ति स्वरूप प्रदान किये जाते हैं। इसके आवेदक कक्षा 1 से 5 तक के छात्र एवं छात्राएं हो सकते हैं। इसके साथ ही इस छात्रवृत्ति योजना में कुछ चुनिंदा व्यवसायों को पात्र माना गया है। इसके अलावा और किसी वर्ग के लोग इसमें शामिल नहीं है।
- इस योजना में चुने गए व्यवसायों में कचरा साफ करने वाले परिवार, कचरा बीनने/ इकट्ठा करने वाले परिवार आदि इसी तरह के काम करने वाले परिवारों के छात्र एवं छात्राएं ही पात्र है।
- इसके लिए आवेदकों को अपने परिवार की वार्षिक आय का प्रमाण पत्र प्रदान करने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि इसमें कोई आय सीमा निर्धारित नहीं है।
- केवल इसमें दिए हुए व्यवसाय में काम करने वाले परिवार के बच्चे ही पात्र होंगे।
- योजना में शामिल होने के लिए आवेदन की अवधि एवं आवेदन करने की प्रक्रिया कन्या साक्षरता प्रोत्साहन योजना की तरह ही है। इसलिए इसमें आवश्यक दस्तावेज भी वहीं उपयोग में आएगी।
Mukhyamantri Gyan Protsahan Pahal Yojana 2023
सीजी मुख्यमंत्री ज्ञान प्रोत्साहन योजना 2023 सभी श्रेणी के छात्र एवं छात्राओं के लिए है, जिसे Chhattisgarh Board of Secondary Education के माध्यम से शुरू किया गया है। इस योजना के तहत सभी योग्य लाभार्थियों को 15,000 रुपये की छात्रवृत्ति की राशि प्रदान की जाती है। इस छात्रवृत्ति योजना के लाभार्थी वे है जोकि या तो कक्षा 10 वीं में या कक्षा 12 वीं में पढ़ाई कर रहे है।
- इसके साथ ही लाभार्थी का अपनी पिछली कक्षा में अच्छे अंकों से पास होना भी आवश्यक है।
- आवेदन करने वाले व्यक्ति ने छत्तीसगढ़ सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड या इंडियन कौंसिल सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड या सेंट्रल बोर्ड ऑफ़ सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड से पढाई की हुई हो, तभी वे इस योजना में आवेदन करने के लिए पात्र है।
- इस योजना में आप अगस्त से अक्टूबर तक के महीने के बीच में आवेदन कर सकते हैं।
- साथ ही लाभार्थी ऊपर दी हुई योजनाओं की आवेदन प्रक्रिया की तरह इसमें भी ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है।
- मुख्यमंत्री ज्ञान प्रोत्साहन योजना 2023 हेतु ऑनलाइन आवेदन या नवनीकरण या लाभार्थी सूची में अपना नाम देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट http://www.eduportal.cg.nic.in/ पर जाइये।
Disabled Scholarship Scheme 2023 CG
यह योजना जैसा कि नाम से समझ आ रहा है कि यह स्कॉलरशिप विकलांग लोगों के लिए शुरू की गई है। इसमें सभी जाति के लोगों को पढ़ाई के लिए सहायता प्रदान की जाती है। दिव्यांग/ विकलांग छात्रवृत्ति योजना को छत्तीसगढ़ राज्य सरकार एवं समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित किया जा रहा है। इस योजना में सिर्फ वे छात्र जोकि विकलांग हैं और साथ ही कक्षा पहली से कक्षा 5 वीं तक में पढ़ रही हो, उन्हें 150 रुपए प्रतिवर्ष प्रदान किये जाते हैं। कक्षा 6 वीं से 8 वीं तक के छात्रों को 170 रुपए और इसके बाद की 9 वीं से 12 वीं तक की कक्षा वालों को 190 रुपये तक छात्रवृत्ति के रूप में दिए जाने का प्रावधान रखा गया है।
- पात्रता मानदंड: आवेदक स्कूल या कॉलेज या किसी टेक्निकल कोर्स में नियमित रूप से पढ़ाई कर रहा हो।
- साथ ही वह कम से कम 40% विकलांग होना चाहिए, तभी वह इस योजना के लिए पात्र माना जाएगा।
- इसके लिए उन्हें अपना विकलांगता होने का प्रमाण या डॉक्टर की रिपोर्ट आदि जमा करनी पड़ सकती है।
- विकलांग होने के साथ ही यह सुनिश्चित करना इस योजना में आवश्यक है कि आवेदन करने वाले व्यक्ति की पारिवारिक आय 8,000 रुपये से ज्यादा ना हो, तभी वह इस स्कॉलरशिप का लाभ उठा पाएगा।
- इस योजना में आवेदन करने की अवधि अगस्त से सितंबर तक की सुनिश्चित की गई है और इसमें आवेदन उसी प्रकार से किया जाना है जैसा कि ऊपर की अन्य योजनाओं में दिया गया है।
DTE Chhattisgarh Scholarship Scheme 2023
डीटीई छत्तीसगढ़ स्कॉलरशिप स्कीम भी सभी श्रेणी के छात्र एवं छात्राओं के लिए शुरू की गई है। इसे छत्तीसगढ़ के डायरेक्टरेट ऑफ़ टेक्निकल एजुकेशन की देख-रेख में चलाया जा रहा है। इस योजना के अंतर्गत आने वाले योग्य लाभार्थियों को 2,000 रुपये की प्रतिमाह छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है। इसमें सिर्फ वही छात्र आवेदन या लाभ प्राप्त कर सकता है, जिसने कक्षा 12 वीं में 60% से अधिक अंक प्राप्त किये हो। तो हम कह सकते है कि यह योजना केवल होनहार छात्रों के लिए है। साथ ही उसने यह कक्षा उस संस्थान से पास की हो, जिसे अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (AICTE) द्वारा मान्यता प्राप्त हुई हो तो वे इस योजना में आवेदन कर सकते हैं।
- इस छात्रवृत्ति योजना में आवेदन सितंबर से नवंबर महीने में किया जाता है।
- साथ ही योजना का फॉर्म आपको छत्तीसगढ़ स्कॉलरशिप पोर्टल से ऑनलाइन माध्यम से प्राप्त हो सकता है।
- फिर इसे आपको सही फॉर्मेट में भरकर डायरेक्टरेट ऑफ़ टेक्निकल एजुकेशन के कमिश्नर के कार्यालय में जमा करना होगा।
- जिसका पता इंद्रावती भवन, ब्लॉक- 33rd/ 4th फ्लोर, नया रायपुर, छत्तीसगढ़ है।
- आवेदन फॉर्म जमा हो जाने के बाद, आपका इस छात्रवृत्ति योजना में आवेदन पूरा हो जायेगा और आप इस योजना के तहत मासिक स्कॉलरशिप प्राप्त कर सकेंगे।
CG Naunihal Scholarship Scheme 2023
नौनिहाल स्कॉलरशिप योजना 2023 छत्तीसगढ़ के ऐसे छात्र-छात्राओं के लिए शुरू की गई है जिसमें राज्य के सभी श्रमिकों के बच्चों को शामिल किया गया है। इस योजना की देख-रेख छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य कर्मकार कल्याण मंडल और साथ ही श्रम विभाग के तहत की जा रही है। इस योजना में कक्षा 1 से 5 वीं तक के छात्रों को 1,000 रुपए और छात्राओं को 1,500 रुपए छात्रवृत्ति के रूप में प्रदान किये जाते हैं। कक्षा 6 वीं से 8 वीं तक के छात्रों को 1,500 रुपए एवं छात्राओं को 2,000 रुपए, वही 9 वीं से 12 वीं कक्षा वाले छात्रों को रू 2,000 और छात्राओं को रू 3,000 प्रदान किये जाते हैं। इसके साथ ही बीए/ बीएससी/ बी कॉम/ आईटीआई डिप्लोमा आदि पाठ्यक्रम में स्नातक करने वाले छात्रों को 3,000 रुपये और छात्राओं को 4,000 रुपये प्राप्त हो रहे हैं।
यदि आवेदक एमए/ एमएससी/ एमकॉम या स्नातकोत्तर डिप्लोमा करने वाले हैं तो छात्रों को 5,000 रूपये और छात्राओं को 6,000 रूपये की राशि दी जाती है। इसके अलावा यदि वे व्यावसायिक पाठ्यक्रम में स्नातक स्तर पर अध्ययन कर रहे हैं, तो उन्हें 6,000 रूपये और छात्राओं को 8,000 रूपये दिए जाने का प्रावधान है। साथ ही स्नातकोत्तर स्तर के व्यावसायिक पाठ्यक्रम में, पीएचडी में या रिसर्च कार्य करने वाले व्यक्ति में छात्रों को 8,000 रूपये और छात्राओं को 10,000 रूपये प्रदान किये जाते हैं।
- इस तरह से यह छत्तीसगढ़ श्रमिक कल्याण योजना लाभार्थियों को छात्रवृत्ति प्रदान कर रही है।
- इस योजना में श्रमिकों के बच्चे ही पात्र है और एक परिवार से केवल 2 लोग ही शामिल हो सकते हैं।
- नौनिहाल छात्रवृत्ति योजना में आवेदन करने के लिए आवेदकों को छत्तीसगढ़ शासन श्रम विभाग की अधिकारिक वेबसाइट https://cglabour.nic.in/ में जाकर ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरना होगा।
- योजना हेतु आवेदन फॉर्म भर कर सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ ऑनलाइन सबमिट कर दें।
- इस तरह से सभी योग्य छात्र एवं छात्राओं इस स्कॉलरशिप स्कीम में आवेदन करके लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
Chhattisgarh Medhavi Chhatra Shiksha Protsahan Yojana
छत्तीसगढ़ की इस योजना को भी राज्य के श्रमिकों के बच्चों के लिए शुरू किया है और इसे श्रम कर्मकार मंडल एवं श्रम विभाग द्वारा संचालित किया जा रहा है। सीजी मेधावी छात्र शिक्षा प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत 10वीं, 12वीं, ग्रेजुएशन, पोस्ट-ग्रेजुएशन, एवं कुछ चयनित पाठ्यक्रम में पढ़ाई करने वाले छात्र एवं छात्राओं को लाभ प्रदान किया जाता है। इस योजना के तहत अगर लाभार्थी आवेदकों ने पिछली कक्षा में 75% अंक प्राप्त किये हैं, तो उन्हें 5,000 से 12,000 रुपये तक की राशि छात्रवृत्ति के रूप में प्राप्त होगी। यदि आवेदक का 10 वीं और 12 वीं कक्षा में टॉप 10 की सूची में नाम शामिल हैं, तो उन्हें 1 लाख रुपए प्राप्त होंगे।
- इसी तरह महाविद्यालय या व्यावसायिक शिक्षण संस्थान में एडमिशन लेने वाले छात्र एवं छात्राओं को हर सेशन में शिक्षण शुल्क भी प्राप्त होगा। अतः इस योजना में श्रमिकों के एक परिवार से केवल 2 बच्चों को ही प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी।
- इस योजना में आवेदकों को अपनी 10 वीं या 12 वीं या ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन को 75 % अंक के साथ पास होने का प्रमाण देना होगा। इसके लिए वे अपनी अंकसूची की कॉपी जमा कर सकते हैं।
- मुख्यमंत्री मेधावी छात्र शिक्षा प्रोत्साहन योजना में आवेदन करने के लिए आपको श्रम कर्मकार विभाग की अधिकारिक वेबसाइट http://cglabour.nic.in/NewOnlineScheme/Application.aspx में जाकर ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा।
- फिर इस योजना में लगने वाले सभी दस्तावेजों को इसमें अटैच कर एप्लीकेशन फॉर्म को ऑनलाइन जमा करना है।
- इस तरह से CG Medhavi Chhatra Shiksha Protsahan Yojana में आवेदन करने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
छत्तीसगढ़ छात्रवृत्ति पोर्टल (स्कूल शिक्षा विभाग)
छात्रवृत्ति हेतु पात्र विद्यार्थियों की जानकारी 16 जनवरी 21 के पूर्व DPI को भेजें। सम्बंधित विभाग द्वारा 18 जनवरी को पोर्टल बन्द कर दिया जायेगा। भुगतान प्रक्रिया आरम्भ हो जाने के कारण आज से कोई भी शाला को डीपीआई लॉगिन से वापस नही किया जा सकेगा।
- मुख्यमंत्री ज्ञान प्रोत्साहन योजना 2020-21 के संदर्भ में:
- Application Form PDF Download
- Check List
- DEOs-Letter
- सत्र 2023 की छात्रवृत्ति भुगतान हेतु विद्यार्थियों का नवीनीकरण
- सीजी छात्रवृत्ति भुगतान हेतु विद्यार्थियों का ऑनलाइन पंजीयन
संशोधित अधिसूचना के अनुसार भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल के श्रमिक कार्ड का नवीनीकरण प्रति वर्ष अनिवार्य हो गया है। अधिसूचना का विवरण देखने के लिए यहाँ क्लिक करें। ये सभी छात्रवृत्ति योजनाएं छत्तीसगढ़ राज्य के छात्र एवं छात्राओं को शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करने के लिए संचालित की जा रही है, ताकि सभी लोग बिना वित्तीय परेशानी के अपनी शिक्षा को पूरी कर सके।
CG Scholarship Portal (Helpline)
- Chhattisgarh State Scholarship Portal
- Helpline Number: (0771) 2511-192
- CG Labour Dept Toll-Free No: 1800-233-2023 (For Complaint and Enquiry)
- Contact Details of Chhattisgarh School Education Dept: Click Here
- For any queries and suggestions, please contact via Email: eduportal.cg@nic.in