Bihar Student Credit Card Scheme Registration | बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना ऑनलाइन फॉर्म | स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड लोन इन बिहार | Bihar Student Credit Card Scheme Apply Online

बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना (छात्र लोन स्कीम)
Bihar Student Credit Card Scheme 2022 Highlights
For More Information about Bihar Student Credit Card Scheme: Click Here
बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के लिए पात्रता/ योग्यता शर्ते
- विद्यार्थी जिस शिक्षण संसथान से पड़ा हो वो राज्य या केंद्र सरकार सम्बंधित नियामक एजेंसी द्वारा मान्यता प्राप्त हो।
- उच्च शिक्षा के लिए विद्यार्थी को सामान्य पाठ्यक्रम, तकनीकी या व्यवसाहिक कार्यकर्मो को लिए ऋण दिया जायेगा।
- योजना के लिए Students को 12 वीं या समतुल्य कार्यक्रम जैसे पॉलिटेक्निक 10 वीं उत्तीर्ण करने के बाद दिया जायेगा।
- आवेदनकर्ता छात्रों के पास बिहारका मूल निवास प्रमाण पत्र होना चाहिए।
- आवेदनकर्ता को इस योजना के तहत शिक्षण संसथान में हॉस्टल में रहने का भी शुल्क मिलेगा और यदि वो हॉस्टल से बहररहता है तो वहां भी उसे महंगाई के हिसाब से खर्चा मिलगा जो की सरकार द्वारा निश्चित होगा।
- उसे योजना में आवेदन करने की अधिकतम आयु 25 वर्ष तक रक्खी गई है और स्नातक करने के पश्चात स्नाकोत्तर के लिए अधिकतम उम्र सीमा 30 वर्ष निश्चित की गई है।
यदि आवेदनकर्ता स्नातक कर चूका है तो वो दुबारा स्नातक उसी स्तर पर नहीं कर सकता जैसे की कला या विज्ञानं या अन्य संकाय में दुबारा करने पे ये लाभ नहीं मिलेगा। परन्तु स्नातक किये हुए यदि एम बी ए या एम सी ए इत्यादि करना चाहते हैं तो उन्हें ये लाभ मिलेगा। लाभार्थी यदि पढ़ाई बीचमे छोड़ देता है तो उसे आगे का ऋण इस योजना से नहीं मिलेगा।
Documents Required for Bihar Student Credit Card
Student Credit Card Scheme In Bihar – आवेदकों को नजदीकी जिला प्रबंधन एवं परामर्श केंद्र जमा करते समय बिहार स्टूडेंट क्रेडिट स्व-हस्ताक्षरित आवेदन पात्र के साथ निम्न दस्तावेज लगाने होंगे।
- आवेदक के पास आधार कार्ड होना चाहिए।
- 10वीं पास जिन्होंने पलोलिटेक्निक (मैट्रिक) किया हो उन्हें अंतिम सफल परीक्षा का अंक पत्र और प्रमाण पात्र की फोटोकॉपी लगानी होगी।
- यदि कोई छात्रवृत्ति या कोई और प्रमाण पत्र हों लगाने होंगे।
- जिस भी संसथान में पढ़ना हो उसका पठ्यक्रम का विवरण संसथान के नामांक का प्रमाण पत्र भी जरूरी है।
- किसी कॉलेज में दाखिला ले रहे हैं उसका पे स्लिप फीस स्लिप होना अनिवार्य है।
- आवेदनकर्ता का और उसके सह आवेदनकर्ता के दो फोटोग्राफ।
- आवेदन करने के लिए आवेदनकर्ता 12 वीं पास होना चाहिए।
- आवेदन करने के लिए आय प्रमाण पत्र का भी होना अनिवार्य है।
- आवेदनकर्ता के पास किसी भी बैंक अकाउंट का खाता होना चाहिए जिसकी पासबुक की फोटोकॉपी भी होनी चाहिए जिसमे IFCS कोड हो।
- आवेदक के घर का पता-पासबुक की छायाप्रतिलिपि और बिजली का बिल या टेलीफ़ोन का बिल वोटर कार्ड ड्राइविंग लाइसेंस या पासपोर्ट इत्यादि।
वित्तीय वर्ष | अनुमानित विध्यार्थियों की संख्या |
2016-17 | 5,00,000 |
2017-18 | 7,00,000 |
2018-19 | 7,00,000 |
2019-20 | 8,00,000 |
2020-21 | 9,00,000 |
स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना ऑनलाइन आवेदन/ पंजीकरण प्रक्रिया
Bihar Student Credit Card Scheme Online Application/ Registration Process – इस योजना का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन किये जायेंगे जिसके लिए आवेदनकर्ता को https://www.7nishchay-yuvaupmission.bihar.gov.in/ आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इस योजना में जो छात्र इच्छुक हैं और 12वीं कक्षा (पॉलिटेक्निक पाठ्यक्रम के लिए 10वीं) पास हों तो वो इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकता है। ऐसे इच्छुक छात्र मोबाइल एप्प से भी आवेदन कर सकता है।
- आवेदन कर्त्ता को सबसे पहले ऑनलाइन पोर्टल जो की 7 निश्चय वेबसाइट है या मोबाइल एप्प में अपनी सामान्य जानकारी भरनी पदड़ी उसके बाद मोबाइल नंबर व ई-मेल आईडी पर वन टाइम पासवर्ड (OTP) प्राप्त होगा।
- इसके बाद, आवेदनकर्ता को ऑनलाइन पोर्टल या एप्प में OTP भरने पर एक नया फॉर्म खुलेगा।
- जिसमे छात्रों को अपना विवरण भरना होगा और भरने के बाद सबमिट बटन दबाने से 3 विकल्प खुलेंगे।
- उसके बाद आवेदनकर्ता को स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड को क्लिक करने ऍप्लिकेशनफॉर्म खुलेगा।
- उसके उपरांत सारा विवरण भरने पर सबमिट बटन से सबमिट करना होगा।
- इसे जमा करने के बाद, आवेदनकर्ता के पास एक Registration Number ऑनलाइन मिल जाएगी।
- फॉर्म ऑनलाइन भरने के बाद छात्रों को पंजीकरण संख्या और आवेदन प्रपत्र की पीडीएफ की प्रति जो की ईमेल आईडी पर मिली होगी सबको अन्य दस्तावेजों के साथ काउंटर पर जमा करते वक़्त जरूरत होगी।
- बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड आवेदन करते समय किसी भी तरह का कागजात ऑनलाइन संलग्न नहीं करना है।
एप्लीकेशन को ऑनलाइन सब्मिट करवाने के बाद एक पीडीऍफ़ (PDF) डाउनलोड के लिए आएगा। जिससे आवेदनकर्ता को काउंटर में आते समय जरूरी कागजात क्या क्या लेन हैं उसकी जानकरी होगी। आवेदक को जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र द्वारा पंजीकृत मोबाइल नंबर और ईमेल में काउंटर में आने की तारिख और समय SMS या Email द्वारा बेज दिया जायेगा यद्यपि छात्र अपनी सुविधानुसार भी केंद्र जा सकते हैं।
बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड में अधिकतम ऋण राशि
- छात्र अपने आवेदन की स्थिति को किसी भी समय चेक कर सकता है।
- इसके लिए उसे 7nishchay-yuvaupmission.bihar.gov.in की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- इसके अलावा, हेल्पलाइन टोल-फ्री नंबर 1800-345-6444 पर कॉल करके भी सारी जानकारी प्राप्त की जा सकती है। Bihar Student Credit Card Toll-Free Helpline Number: Click Here
अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए Bihar Students Credit Card Scheme- Guidelines PDF को डाउनलोड करके पढ़ें:यहाँ क्लिक करें => Click Here