(BSY) बालिका समृद्धि योजना 2023: ऑनलाइन आवेदन, एप्लीकेशन फॉर्म | पात्रता व लाभ

Balika Samridhi Yojana Apply 2023 | PM Balika Samridhi Yojana Form PDF | BSY Benefits, Calculator & Launch Date | बालिका समृद्धि योजना एप्लीकेशन फॉर्म PDF

मोदी सरकार द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ (Beti Bachao, Beti Padhao) का नारा दिया गया और जिसको वास्तिकता में बदलने के लिए केंद्र सरकार बहुत सारी कल्याणकारी योजना बना भी रही हैं। बालिकाओं को समर्थ बनाने के लिए कई योजनाएं हैं, जिनमे से एक “बालिका समृद्धि योजना (BSY Apply 2023)” भी है जिसके बारे में हम आपको आगे विस्तार से बताएँगे। इस योजना का उद्देश्य बालिकाओं को शिक्षा के प्रति जागरूक करना तथा उनका अधिक और सामाजिक विकास करना है।

Balika Samridhi Yojana 2023

इस योजना के अंतर्गत बालिकाओं को दो लाभ मिलेंगे सबसे पहले उसके जन्म के समय 500 रूपये का उपहार तथा जब वह स्कूल मे पढ़ने जाए तो उनके खाते में एक निश्चित राशि जमा की जायेगी, जो कक्षा 10वी तक मिलेगी। इस योजना का पूरा फायदा बालिकाओ को तब मिल पायेगा जब समृद्धि योजना सरकार द्वारा ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में पूरी तरह से लागू हो जाए। फिलहाल हम इस लेख में आपको बालिका समृद्धि योजना (BSY) के बारे में पूरी जानकारी प्रदान कर रहें हैं जैसे कि बालिका समृद्धि योजना कब प्रारंभ हुई, balika samridhi yojana launch date, calculator, benfits, form pdf आदि जानकारी। इसके लिए आपको नीचे दिए गए हर पहलुओं को ध्यानपूर्वक पढ़ना होगा।

Balika Samridhi Yojana Form In Hindi

बालिका समृद्धि योजना (BSY) क्या है और इसके अंतर्गत लाभ कैसे मिलेगा?

Balika Samriddhi Yojana & BSY Benefits – बालिका समृद्धि योजना के अंतर्गत गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले परिवार के बच्चों को लाभ मिलता है पर इस योजना का लाभ घर में केवल 2 ही बेटिओ तक ही मिलेगा, जिनका जन्म 15 अगस्त, 1997 को या उसके बाद हुआ हो। इस योजना के अंतर्गत बालिकाओं को दो लाभ मिलेंगे सबसे पहले उसके जन्म के उपरांत 500 रूपये की सहायक राशि तथा जब वह स्कूल मे पढ़ने जाए तो निम्न तालिका के अनुसार कक्षा 10 तक बालिका के खाते में एक निश्चित राशि छात्रवृति के रूप में जमा की जायेगी।

कक्षा (Class) छात्रवृत्ति की वार्षिक दर (Annual Rate of Scholarship)
कक्षा 1 से 3 300 रुपये प्रतिवर्ष (प्रत्येक कक्षा के लिए)
कक्षा 4 में 500 रुपये प्रतिवर्ष
कक्षा 5 में 600 रुपये प्रतिवर्ष
कक्षा 6 से 7 700 रुपये प्रतिवर्ष (प्रत्येक कक्षा के लिए)
कक्षा 8 में 800 रुपये प्रतिवर्ष
कक्षा  9 से 10 1,000 रुपये प्रतिवर्ष (प्रत्येक कक्षा के लिए)

Balika Samriddhi Yojana by the Ministry of Women and Child Development

महिला और बाल विकास मंत्रालय (WCD) द्वारा बालिका समृद्धि योजना (बीएसवाई) के बारे में जानकारी प्राप्त करें। उपयोगकर्ता योजना के उद्देश्यों, विशेषताओं और घटकों के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के लिए जन्म के बाद का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदन पत्र भी प्रदान किया जाता है। Balika Samriddhi Yojana के तहत बालिकाओं को स्वीकार्य लाभों के अन्य उपयोग के बारे में जानकारी नीचे खंड में देखें।

बालिका समृद्धि योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए कार्यवाही करें

Balika Samridhi Yojana ग्रामीण क्षेत्रों में ICDS बुनियादी सुविधाओं के माध्यम से और शहरी क्षेत्रों में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के माध्यम से कार्यान्वित की जा रही है। आवेदन पत्र (Application Forms) गांवों में आंगनवाड़ी और शहरी क्षेत्रों में स्वास्थ्य कर्मियों के पास उपलब्ध हैं। लाभार्थियों को ये आवेदन फॉर्म भरकर सम्बंधित कार्यालय में जमा करवाना अनिवार्य है।

PM Balika Samridhi Yojana सहायता का भुगतान प्राप्त करें

जो बालिका प्रधानमंत्री बालिका समृद्धि योजना का लाभ उठाना चाहती है, उनको निकटतम बैंक या डाकघर में खाता खुलवाना होगा। जिनमे उन्हें सहायता राशि प्राप्त होगी। लाभार्थी बालिका का अकाउंट हमेशा वहां खुलवाना चाहिए, जहाँ पर ब्याज दर अच्छी मिले, इस संदर्भ में सार्वजनिक भविष्य निधि योजना या राष्ट्रीय बचत प्रमाण पत्र (National Savings Certificate) को उच्च प्राथमिकता दी जाती है।

Balika Samridhi Yojana के लिए पात्रता/ योग्यता शर्तें

15 अगस्त 1947 को या उसके बाद पैदा हुई बालिकाएं ही इस योजना के लाभ उठा सकती हैं। बालिका को बीपीएल (BPL) श्रेणी से संबंधित होना अनिवार्य है। इसमें एक परिवार की केवल दो ही लड़कियों बालिका समृद्धि योजना (BSY) का लाभ उठा सकती हैं। Balika Samridhi Yojana के तहत जरूरी दस्तावेजों की सूची निम्न प्रकार से है।

  • आधार कार्ड (Aadhaar Card)
  • बीपीएल राशन पत्रिका (BPL Ration Card)
  • जन्म प्रमाणपत्र (Birth Certificate)
  • माता-पिता की आईडी (Parent’s ID)
  • आवास प्रामाण पत्र (Residence Certificate)
  • आय प्रमाण पत्र (Income Certificate)
  • बैंक पासबुक विवरण (Bank Passbook Details)
  • पासपोर्ट के आकार की तस्वीर (Passport-size Photograph)
  • मोबाइल नंबर (Mobile Number)

प्रधानमंत्री बालिका समृद्धि योजना (BSY 2023) के लिए आवेदन करें

Apply for PM Balika Samridhi Yojana – सभी योग्य छात्राएं “बालिका समृद्धि योजना (BSY)” के लिए आवेदन कई प्रकार से कर सकते हैं। इस योजना के लिए आवेदन पत्र ऑनलाइन और ऑफलाइन दोने ही तरीके से प्राप्त किये जा सकते हैं | ऑनलाइन फॉर्म डाउनलोड करने के लिए आपको नीचे दिए गए लिंक में क्लिक कर सकते हैं। आधिकारिक वेबसाइट के लिंक पे क्लिक करने के बाद, आपको बालिका समृद्धि योजना के लिए एप्लीकेशन फॉर्म जो की ग्रामीण और शहरी दोनों के लिए अलग-अलग है, दिखाई देंगे। आप अपनी सुविधा के अनुसार कोई भी एक फॉर्म पीडीएफ फॉर्मेट में डाउनलोड करके प्रिंट-आउट ले सकते हैं।

Balika Samridhi Yojana In Hindi - BSY Official Website

बालिका समृद्धि योजना (शहरी- Urban) या (ग्रामीण- Rural) के लिए आवेदन पत्र (Application Form) डाउनलोड करने के लिए कृपया इस लिंक पर क्लिक करें >> Click Here

Download: Balika Samridhi Yojana Form PDF

Balika Samridhi Yojana – BSY Online Application Process

इन दोनों बालिका समृद्धि योजना फॉर्म में से आप अपनी सुविधा के अनुसार कोई एक एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं। आवेदक जिस जगह रहता हो (शहरी और ग्रामीण) उस जगह का फॉर्म भरकर सम्बंधित विभाग में जमा कर सकता हैं। दोस्तों, इस तरह से आप Balika Samridhi Yojana Apply 2023 के लिए आवेदन कर सकते हैं। अगर आपको कोई सुझाव या सवाल है तो हमे नीचे कमेंट सेक्शन में टिपणी करें।

बालिका समृद्धि योजना परिपक्वता पर भुगतान

लाभार्थी बालिका के 18 वर्ष की आयु पुर्ण होने पर उसे अपने खाते से ब्‍याज सहित पैसे निकलने की अनुमति दी जाती है। परन्तु इसके साथ ये शर्त भी रखी गई है की वो तब तक अविवाहित हो। इसके लिये उसे ग्राम पंचायत/नगरपालिका से यह प्रमाण-पत्र प्राप्‍त कर प्रस्‍तुत करना होगा कि वह 18 वें जन्‍म-दिन पर अविवाहित है।

Balika Samirdhi Yojana लाभ की वापसी

यदि बालिका की 18 वर्ष की आयु से पहले शादी करवा दी जाती है तो उस स्थिति में उसे केवल 500 रुपये (पांच सौ रुपये) की राशि व उस पर ब्‍याज की ही अदायगी की जायेगी। जबकि वार्षिक छात्रवृतियों की जमा राशि व उस पर ब्‍याज को जब्‍त कर लिया जायेगा। इसका उद्देश्य बालिकाओ की अच्छी पढाई और देर से शादी होना है। लडकी की 18 वर्ष की आयु से पहले आकस्मिक म़त्‍यु हो जाने की स्‍थिति में उसके खाते में जमा राशि का कोई लाभ उसे नहीं दिया जायेगा।

PM Balika Samridhi Yojana 2020-21 Statistics

S/No साल (Year) लाभार्थी संख्या
1 2004-05 2337
2 2003-04 7441
3 2002-03 6696
4 2001-02 9166
5 2000-01 2889
6 1999-2000 6673
7 1998-99 7765
8 1997-98 2738

नोट – दोस्तों, इस प्रकार आप बालिका समृद्धि योजना फॉर्म ऑनलाइन भर सकते हैं। आपको बता दें कि यह योजना बालिका कल्याण योजना विभाग द्वारा केवल 1997 के बाद जन्मे बच्चियों को ही दिया जाएगा। Balika Samridhi Yojana (BSY) की अधिक जानकारी के लिए अपने ग्राम प्रधान या वार्ड मेंबर या नजदीकी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता से संपर्क करें।

प्रधानमंत्री द्वारा शुरू की गयी अन्य सरकारी योजनाओं की जानकारी हेतु यहाँ क्लिक करें

Tags related to this article
Categories related to this article
Central Govt Scheme, PM Modi Yojana

Leave a Comment

Your email address will not be published.

Scroll to Top